Home Sujangarh सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव

सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव

0

 सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव

Sujangarh Congres candidate manoj meghwal covid positive.

आज राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021 के परिणामो का दिन है । सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर जहाँ मास्टर भंवरलाल मेघवाल के देहावसान के बाद उनके सुपुत्र मनोज मेघवाल चुनाव मैदान में थे वही भाजपा ने अपने पुराने चेहरे खेमाराम मेघवाल पर वापस दांव खेला था । हालांकि खेमाराम मेघवाल की जनता पर पकड़ कम होती जा रही है । पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मे भी खेमाराम की छवि ज्यादा प्रभावित नही करती है ।
आज होने वाले सुजानगढ़ विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट से पहले कांग्रेस के उमीदवार मनोज मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । इस वजह से वह मतगणना में नही जा सके । मनोज मेघवाल ने खुद को घर मे ही आइसोलेट करलिया है और घर से ही चुनाव परिणाम पर नजर बनाए हुए है । 
वही 16वे चरण के परिणाम के बाद सुजानगढ़ विधानसभा में सुजानगढ़ की जीत तय है । दूसरे स्थान के लिए RLP के सीताराम नायक व भाजपा के खेमाराम मेघवाल में कड़ी टक्कर है । जिसमे RLP के सीताराम नायक आगे चल रहै है ।
 

16 वे चरण के परिणाम में कांग्रेस के मनोज मेघवाल कक 16104 वोट की लीड के साथ कुल 39499 वोट मिले है ।
दूसरे स्थान पर RLP के सीताराम नायक को 23395 वोट मिले है 
तीसरे स्थान पर भाजपा के खेमाराम मेघवाल को 21477 वोट मिले है
#sujangrah-vidhansabha-election-result-2021.
Sujangarh election 2021 result live.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here