Home india 18 मई 2023 की देश व राज्यों की मुख्य ब्रेकिंग न्यूज़

18 मई 2023 की देश व राज्यों की मुख्य ब्रेकिंग न्यूज़

0

18 मई 2023 की देश व राज्यों की मुख्य ब्रेकिंग न्यूज़

1. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअली ओडिशा में आठ हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।


2. पीएम मोदी आज पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, विकास योजनाओं की देंगे सौगात।


3. सिद्धरमैया सीएम व शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, 20 मई को शपथ ग्रहण, कांग्रेस ने आज बुलाई CLP की बैठक ।


4. शिवकुमार को छह अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम का प्रस्ताव दिया गया था। दूसरा प्रस्ताव सत्ता के बंटवारे का था। इसके तहत सिद्धरमैया को पहले दो व अगले तीन साल के लिए शिवकुमार को सीएम बनाने का प्रस्ताव था। शिवकुमार ने कहा था कि पहले उन्हें मौका दिया जाए। हालांकि, डिप्टी सीएम बनने के लिए वह किन शर्तों पर माने हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हाे सका है ।


5. कैबिनेट ने डीएचआर और डब्ल्यूएचओ के बीच परियोजना सहयोग समझौते को मंजूरी दी ।

 

6. फिल्म द केरल स्टोरी से जुड़ी सभी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बंगाल में इस फिल्म पर बैन है।


7. कर्नाटक में हार गए सरकार गिराने वाले ज्यादातर दलबदलू नेता, जनता ने दोबारा नहीं पहुंचने दिया असेंबली ।


8. केंद्रीय कैबिनेट ने खरीफ सीजन में खाद की कीमत नहीं बढ़ाने का किया फैसला, 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये के उर्वरक सब्सिडी प्रस्ताव को दी मंजूरी ।


9. हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन, लंदन में ली आखिरी सांस,भारतीय मूल के श्रीचंद परमानंद हिंदुजा ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद लंदन में रहते थे ।


10. आर्यन खान मामले में फंसे समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, 22 मई तक नहीं होगी गिरफ्तारी ।


11. कम हो सकती है आपकी EMI, महंगाई में नरमी से रेपो रेट घटा सकता है आरबीआई ।


12. IPL 2023: रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया ।


13 दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक चल सकती है धूलभरी आंधी, तेज हवा के साथ बारिश का भी अलर्ट ।

सोना – १०२= ६०,१४२

चांदी + ७८ = ७२,६६३

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here