पुलिस अधीक्षक जिला चूरू तेजस्वनी गौतम के द्वारा जिला चूरू में सोशल मिडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश फरमाये गये है।
दिनांक 21.12.2019 को चूरू पुलिस के वाट्सअप हेल्प लाईन नम्बर पर जानकारी मिली कि कस्बा सुजानगढ़ में कमल चौहान पुत्र लादूराम चौहान जाति नाथ निवासी नलिया बास सुजानगढ ने फेसबुक व वाट्सएप पर धार्मिक भावना को भड़काने वाला वीडियो डालकर कस्बा का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है जिस पर कमल चौहान पुत्र लादूराम चौहान जाति नाथ उम्र 19 साल नि वार्ड न 4 नलिया बास सुजानगढ़ का जुर्म धारा 151, 108 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया है व भविष्य में भी सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाकर सोशल मिडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
चूरू पुलिस भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले लोगों पर लगातार नजर रखे हुए है।