सांडवा की शशिकला को आयरन लेडी समरसता अवार्ड 2019
नई दिल्ली में 31 अक्टूबर को आयोजित होने भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन में सांडवा की एनम शशिकला को नेपाल के उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित। शशिकला का आयरन लेडी समरसता अवार्ड 2019 के लिए चयन किया गया है ।
भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय,समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा, राजनितिक क्षेत्र व उद्योग जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलओं को आयरन लेडी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है , जिसमे शशिकला को चिकित्सा क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के सम्मानित किया जाएगा ।
ज्ञात रहे के 2017 में भी शशिकला को सांस्कृतिक समन्वय संगोष्ठी नई दिल्ली में महिला दिवस पर सम्मानित किया जा चूका है । जिसमे शशिकला को महिला शक्ति शिरोमणि अवार्ड इंडो नेपाल समरसता आर्गेनाईजेशन की तरफ से दिया गया था ।