सांडवा न्यूज : गांव ज्याक(Jyak) में तीन संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए
![]() |
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्याक (jyak )में आज 12:30 बजे 3 संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए है , जिन्हे पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया । पकड़े गए व्यक्तियों के पास एक बिना नंबर की होंडा की मोटरसाइकिल भी है ।
ग्रामीणों ने एक ढाबे पर बैठे 3 व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनके पास id या बाइक के कागज नही मिले और कुछ औजार मिले है ।
गांव में चोर पकड़े जाने की खबर फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने सांडवा थाने में फोन किया जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश के लिए अपने साथ सांडवा थाना लेकर आई है ।