Home crime तेहनदेसर में दिन दहाड़े चोरी , ग्रामीणों ने लगाया फायरिंग का आरोप...

तेहनदेसर में दिन दहाड़े चोरी , ग्रामीणों ने लगाया फायरिंग का आरोप ।

0

तेहनदेसर में दिन दहाड़े चोरी , ग्रामीणों ने लगाया फायरिंग का आरोप ।



पुलिस थाना सांडवा की पुलिस चौकी कातर क्षेत्र के गांव तेहनदेसर में आज दिन में कुछ  लोगों ने घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । फिर ग्रामीणों  को भनक लगने पर आरोपी भागने लगे ।

 जानकारी के अनुसार तेहनदेसर के साजन्सर मार्ग पर तेहनदेसर निवासी नेमाराम जाखड़ जो परिवार सहित खेत मे ढाणी बनाकर रहता है घर अध्यापकों को किराए पर दिया हुआ है आज दोपहर को अध्यापक स्कूल गए हुए थे फिर कुछ बदमाश घर में घुस्से नगदी व सामान चोरी करके जाने लगे जिसकी सूचना ग्रामीणों  को मिली तो उन्होंने गाड़ी लेकर पीछा किया  तो आरोपी फायरिग करके भाग गए फिर आगे स्टेट हाइवे 20 होकर कातर की तरफ निकल गए।

 सूचना मिलने पर कातर चौकी पुलिस सांडवा थाना व बीदासर सीओ ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले ।पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर घटना स्थल आए है अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है फायरिंग जैसा मामला सामने नही आया है चोरो की तलासी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here