Home sandwa एक ही परिवार में दूसरी बार चोरी की वारदात,पहली चोरी का नहीं...

एक ही परिवार में दूसरी बार चोरी की वारदात,पहली चोरी का नहीं हुआ अभी तक खुलासा

0

Sandwa: एक ही परिवार में दूसरी बार चोरी की वारदात , पहली चोरी का नहीं हुआ अभी तक खुलासा।
सांडवा गांव के वार्ड 18 में अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
एक ही घर में दूसरी बार चोरी की वारदात की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और वारदात को लेकर आक्रोश जताया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवादी ने पुलिस मुख्यालय चुरू व स्थानीय पुलिस को सूचना देकर वारदात से अवगत करवाया है।
यह है मामला
राजेश पांडिया ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे छोटे भाई पुखराज के घर पर दिनांक 01.08.24 को रात्रि के किसी समय अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसकर मुख्यद्वार व कमरे का ताला तोड़कर नकदी व गहने चुरा कर ले गए।


परिवादी खुद के घर पर भी 19.10.20 को चोरी की बड़ी वारदात हुई थी जिसका प्रकरण पुलिस थाना सांडवा में दर्ज है अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
चुरू से एफ एस एल टीम एवम् बीदासर व्रताधिकारी श्रीमान प्रह्लाद राय एवम् सांडवा थानाधिकारी श्री केलासचंद मय जाब्ते मौके पर पहुंचे व अनुसंधान शुरू किया है ।


ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर अधिकारियों के समक्ष पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर वारदात के खुलासे की मांग की है।

#Sandwa #sandwa_police_station #bidasar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here