Home breaking news 16 अक्टूबर से साण्डवा पशु मेला का आयोजन

16 अक्टूबर से साण्डवा पशु मेला का आयोजन

0

16 अक्टूबर 2023 से साण्डवा पशु मेले का होगा आयोजन ।

Sandwa pashu mela
साण्डवा पशु मेला

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र का प्रसिद्ध पशु मेला 16 अक्टूबर 2023 सोमवार (मिति आसोज सुदी 2 से आसोज सुदी 9 तक सं. 2080) से 23 अक्टूबर 2023 देव गोसाईं ओरण में आयोजित होगा ।

 

सांडवा पशु मेले में अच्छी नस्ल के मारवाङी, नागौरी, शेखावाटी के बैल, बछड़े, भैंसे, झोटे, बीकानेरी, जैसलमेरी, ऊंट, टोरडिया लाखों की तादाद में एकत्रित होते है। इसलिए दूर-दूर से व्यापारी हजारों की संख्या में पशु खरीदकर ले जाते हैं। एवं दुधारू गाय, भैंस भी बेची व खरीदी जाती है। इसके अलावा मेले में घरेलू व कृषि के समान उचित मूल्य पर मिलते है ।

क्रय-विक्रय कर पंचायत द्वारा मंजूर रेट से लिया जायेगा। सांडवा पशु मेले की चौकियां आसोज बदी अमावस्या तारीख 14-10-2023, शनिवार को कायम की जायेगी तथा रवाना आसोज सुदी 9 तारीख 23.10.2023, सोमवार को खुलेगा। 

क्रय-विक्रय पर राजस्थान में सब मेलों से कम शुल्क लिया जाता है

ऊंट, ऊंटनी- 120/- 

बैल, बछडा – 100/-

भैंस / भैंसा – 100/-

घोडा, घोडी- 100/-

अन्य-100/- शुल्क ग्राम पंचायत साण्डवा द्वारा निर्धारित है ।

 

◆ सुजानगढ़ व रतनगढ़ दोनो जगह से सीधी बस साण्डवा आती है। जो मेला ग्राउण्ड से गुजरती है।

◆ अच्छी नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

◆ जयपुर व समस्त राजस्थान के लिए ट्रक मेले मैदान से ही लादे जा सकते है।

★ दिल्ली से आने वाले व्यापारी दिल्ली-जोधपुर लाईन पर सुजानगढ़ रेलेव स्टेशन है। पंजाब और हिसार से आने वाले सादुलपुर से सुजानगढ़ उतरें और भरतपुर सिंधी केम्प से भी सीकर व सुजानगढ़ चारों तरफ से बस साण्डवा आती है ।

 

                   मेला ठेकेदार –

श्री जगदीशप्रसाद खटौङ, सुजानगढ़ हाल साण्डवा 9829842277, 9680987026

 श्री सुरेन्द्र भंसाली साण्डवा 9799472609

श्री जगदीशप्रसाद स्वामी साण्डवा 9784989768 मैन बस स्टैंड, साण्डवा

श्री भंवरलाल पिलानियां भोमपुरा 9928565435

 

                        प्रशासक –

श्री संजय पड़िहार सरपंच (ग्राम पंचायत साण्डवा) 9983112025

 श्री शिवशंकर पारीक (उपसरपंच) साण्डवा 9929454802 

श्रीमती कुसुम पारीक (पंचायत समिति सदस्य) 9829909467 

श्री विक्रमसिंह राठौड़ (पंचायत समिति सदस्य) 9529229220 

श्री बिरबल मीणा (ग्रामसेवक साण्डवा) 9166904354

कार्यालय व्यवस्थापक – नरेन्द्र जाँगिङ 9784989280

पुलिस थाना साण्डवा – 9530419619

माईक अलावंस – श्री रेवन्तसिंह पंवार 

विशिष्ट अतिथि

श्री रतनसिंह जी राठौड़, श्री काशीराम जी ओझा, श्री केशरराम जाखड़, श्री गोविन्दप्रसाद टोकसिया, श्री रामदेव दादा, श्री नरपत गोदारा, श्री महेशकुमार तिवाड़ी श्री इब्राहीम कलाल, श्री भंवरलाल रेगर (पूर्व सरपंच) श्री रामकुमार हरिजन

 

चिकित्सा सेवा राजकीय सामु. स्वा. केन्द्र साण्डवा डॉ. अंजना सैनी 8209823371 

राजकीय पशु चिकित्सालय डॉ. गोविन्दराम 7568056711

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here