सांडवा के छात्र नेता चुरू जिले के भीमसेना जिला अध्यक्ष जालु बौद्ध का आया बयान सामने छात्र नेता बौद्ध ने प्रशासन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन करने वाले राजेन्द्र नोसरिया पर अनावश्यक वसूली की कार्रवाई को गलत बताते हुए इस पर चिंता जताई है ।
Sandwa NEWS को छात्र नेता बौद्ध ने बताया ये लोकतंत्र में आवाज दबाने की कार्रवाई है ।
इस तरह की कार्रवाई से जनता में जन आक्रोश बढ़ सकता है ।
इस पर सरकार व प्रशासन को जल्द अपना आदेश वापस लेना चाहिए
अन्यथा बीकानेर SP ऑफिस का घेराव करेंगे ।
ज्ञात रहने पिछले दिनों टंकी पर चढ़े राजेंद्र नोसरिया के खिलाफ बीकानेर एसपी तेजश्वनी गौतम ने 11,32,119 रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया था । सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक तैनात 71 पुलिस कर्मियों के राजकीय खर्चे के वसूली के लिए यह नोटिस जारी किया गया है ।