
Rajasthan By Election Results 2024: 7 सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज। 7 जिला मुख्यालयों (झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर) पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू ।
इन 7 सीटों पर हुए है उपचुनाव
1.रामगढ़ 2.सलूंबर 3 चौरासी 4 झुंझुनूं 5 खींवसर 6.दौसा 7.देवली उनियारा
राजस्थान उपचुनाव लेटेस्ट अपडेट
सलूंबर – भाजपा जीती
देवली -उनियारा -भाजपा जीती
खींवसर- भाजपा जीती
चौरासी -बाप जीती
रामगढ़- बीजेपी जीती
दौसा -कांग्रेस जीती
झुंझुनू -बीजेपी जीती।
Rajasthan By Election 2024 Results Live: दौसा में कांग्रेस की जीत।
17 राउंड के बाद भाजपा के रेवंत राम डांगा 11309 वोटों से आगे।
देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर जीते।
21 साल बाद झुंझनू में पहली बार बीजेपी की धमाकेदार वापसी। राजेंद्र भांभू ने खिलाया कमल..!!
खींवसर में 11 राउंड के बाद भाजपा के रेवंत राम डांगा 3232 वोटो से आगे । भाजपा व रालोपा में कड़ी टक्कर ।
खींवसर में 8 राउंड के बाद भाजपा के रेवंतराम डांगा 645 वोटो से पीछे । RLP की कनिका बेनीवाल की बढ़त ।
झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांभू 13 राउंड के बाद 26223 वोटो की शानदार बढ़त के साथ आगे ।
खींवसर में 7 राउंड के बाद भाजपा के रेवंतराम डांगा 2543 वोटो से आगे । भाजपा की लीड कम होती हुई ।
खींवसर में 6 राउंड के बाद भाजपा के रेवंतराम डांगा 4045 वोटो से आगे ।
Salumber में 5 राउंड के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा 10640 वोटो से आगे ।
चौरासी से 8 राउंड के बाद बाप के अनिल कुमार कटारा 16086 वोटों से आगे ।
Deoli Uniara में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 5 राउंड तक 17801 वोटो से आगे ।
Dousa में कांग्रेस के दिन दयाल 6 राउंड के बाद 3965 वोटो से आगे ।
रामगढ़ में 5 राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1134 वोटो से आगे ।
झुंझुनूं में 9 राउंड के बाद भाजपा के राजेंद्र भांभू 17231 वोटो से आगे चल रहे है ।
5वें राउंड के बाद खींवसर में भाजपा के रेवंत राम डांगा 5118 वोटो से आगे, वहीं RLP की कनिका बेनीवाल को मिले है अब तक 24625 वोट ।
10:00 AM Deoli Uniyara me भाजपा के राजेंद्र गुर्जर चार राउंड तक 16853 मतों से आगे ।, नरेश मीणा को मिले 8635 मत ।
झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में अब भाजपा आगे, छठे राउंड तक राजेंद्र भांबू 4350 वोट से हुए आगे ।
9:00 AM खींवसर उपचुनाव मतगणना जारी, 2,285 मतों से भाजपा प्रत्याशी रेवत राम डांगा आगे।
दौसा से कांग्रेस के डीसी बैरवा आगे, रामगढ़ में भाजपा आगे ।
रामगढ़ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी, Congress आगे।