RAJASTHAN BUDGET 2022 LIVE :मुख्यमंत्री पेश कर रहेहै बजट ।
Rajasthan Budget 2022 Live |
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बजट 2022 पेश कर रहे है ।
गहलोत ने अपने भाषण की शुरुवात शायरी से करते हुए कहा कि
ना पूछो मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारुंगा हौसला उम्र भर
यह मैंने किसी से नहीं, खुद से वादा किया है
– अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
– शिक्षा नगरी सांडवा को सौग़ात…
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है ।
– चूरू: बीदासर में खुलेगा उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय।
-सभी जिलों में सायबर थाने बनाने की घोषणा
-सायबर अपराधों के रोकथाम हेतु 50 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर फोर सायबर सिक्योरिटी बनाने की घोषणा
-इस साल जुलाई माह में करवाई जाएगी रीट परीक्षा, पदों को बढ़ाकर 62 हजार करने की घोषणा
– दिल्ली जाकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को ठहरने की सुविधा के लिए 300 करोड़ की लागत से उदयपुर हाउस में 250 कमरों का नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल स्थापित करने की घोषणा
– जोधपुर में 15 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा
– CISF की तर्ज पर RISF की स्थापना, इसके लिए 2 हजार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती की जाएगी
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना में स्कूटी की संख्या बढ़ाकर 5000 की गयी
– कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए सभी कार्मिकों के लिए पूर्व पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा
एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को 3 वर्ष के इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेंगे
बिजली उपभोक्तओं के लिए मुख्यमंत्री ने निम्न प्रकार की घोषणा की है
महिलाओं में कैंसर के निदान के लिए मोबाइल कैंसर डाइग्नोस्टिक वैन के लिए 50 करोड़ रुपयों का प्रावधान ।
– प्रदेश में 3 हजार 820 विद्यालयों को सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा
शिक्षा में आएगी गुणवत्ता
– प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएं
अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती
– 10 हजार शिक्षकों की भर्ती महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के सभी विषयों के लिए
– राजकीय अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी पूर्णतः निशुल्क करने की घोषणा
– अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
– प्रत्येक जिले में 50-50 लाख रुपए से सावित्रीबाई फुले वाचनालय के स्थापना की घोषणा
रोजगार के अवसर
– राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में एक लाख पदों पर भर्ती
– शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत डायरेक्ट्रेट ऑफ फूड सेफ्टी में 200 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती की घोषणा
राज्य बजट 2022-23
– ग्राम पंचायत मुख्यालों पर स्थित प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में मानदंड़ों के अनुसार क्रमोन्नत किया जाएगा
– 25 कन्या महाविद्यालयों में नए संकाय खोलने की घोषणा
राज्य बजट 2022-23
सड़कों की मरम्मत
– 3133 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के सभी जिलों की 3-3 प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा
औद्योगिक विकास
– प्रदेश में 32 नये औद्योगिक क्षेत्रों की होगी स्थापना व मल्टी स्टोरी इण्डस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे
– मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का दायरा बढ़ाकर 15 हजार करने की घोषणा
राज्य मार्ग विकास
– 1200 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 1000 किलोमीटर के राज्य मार्गों का किया जाएगा दोहरीकरण
राज्य बजट 2022-23
– पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर तथा जोधपुर में पैरा खेल अकेडमी के निर्माण की घोषणा
#RajasthanBudget2022
#RajBudget2022
#RajasthanKrishiBudget22
#RajGovForPeople
#RajGovForKisan