Home Education सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की अनोखी पहल — बोर्ड में 90% से...

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की अनोखी पहल — बोर्ड में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को हवाई सफर का तोहफा

0

Sandwa Bidasar : राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली है। सुजानगढ़(sujanagrh) स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उडवाला(Udwala) के प्रधानाचार्य श्री मदनलाल पिलानियां ने शिक्षा जगत में एक नई मिसाल पेश की है।बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों में से जिन्होंने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें श्री पिलानियां द्वारा हवाई यात्रा का तोहफा दिया गया है।इस सराहनीय पहल के तहत दो छात्र और चार छात्राओं का चयन किया गया है,जिन्हें जयपुर से दिल्ली तो हवाई यात्रा करवाई गई । इस यात्रा का संपूर्ण खर्च स्वयं प्रधानाचार्य मदनलाल पिलानियां द्वारा वहन किया जाएगा। लुहारा के भामाशाह रामूराम जी बेनीवाल द्वारा सभी विद्यार्थियों को दिल्ली का भ्रमण करवाया गया ।

इस पहल से न केवल चयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी यह एक प्रेरणा बनेगी कि कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर किस तरह के अनुभव मिल सकते हैं।

राजस्थान सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी श्री मदनलाल जी पिलानिया की पहल की ट्वीट के माध्यम से सराहना की है ।

मेधावी छात्रों की ऐतिहासिक मोटिवेशनल हवाई यात्रा के बाद गांव भोमपुरा पहुँचने पर ग्राम वासियों द्वारा डॉ मदन लाल जी पिलानिया प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उडवाला- बीदासर( चूरू)का ग्रामवासियों द्वारा अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here