Home bidasar बीदासर में बिना अनुमति रैली निकालने पर कार्यवाही ।

बीदासर में बिना अनुमति रैली निकालने पर कार्यवाही ।

1

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि श्री रामगिरी महाराज के द्वारा नासिक में एक धार्मीक कार्यक्रम के दौरान पैगम्बरे ईस्लाम के संबंध में गलत कथन किये जाने पर कस्बा बीदासर के मुस्लीम समुदाय में नाराजगी व्यक्ति करने व उक्त रामगिरी महाराज के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रमुख व्यक्तियों द्वारा दिनांक 06.09.2024 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन पेश किया गया था उक्त ज्ञापन के दौरान रैली का आयोजन किया गया व रैली आयोजन के संबंध में अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी एवं बाद ज्ञापन मोटरसाईकिल पर 3-3 व्यक्ति सवार होकर कस्बा बीदासर में हिन्दू समुदाय के प्रमुख मन्दिरों के सामने से नारे बाजी करते हुए गुजरने की शिकायत प्राप्त हुई।जिला पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार श्री दिनेश कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़, श्री प्रहलादराय आर पी एस वृताधिकारी वृत बीदासर के सुपरवीजन में श्री कैलाशचन्द्र उनि के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वों की उपरोक्त घटना की सुचना मिलने पर थाना द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए टीम गठन कर कस्बा बीदासर में आसुचना संकलन कर रैली में शामील 1. मोहम्मद अनवर पुत्रश्री मुस्ताक उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं 18 बीदासर, 2. राजू उर्फ राजा पुत्र श्री ईकबाल उम्र 19 सालनि वार्ड नं 17 बीदासर, 3. समीर पुत्र श्री मो. सलीम उम्र 35 साल नि वार्ड नं 34 बीदासर, 4. मो. सलीमपुत्र श्री मो. युसुफ उम्र 35 साल नि वार्ड नं 34 बीदासर, 5. रिजवान सोलंकी पुत्र श्री मोहम्मद उम्र 20साल जाति सिलावट नि वार्ड नं 15 कस्बा बीदासर, 6. शहजाद पुत्र मो. असलम उम्र 18 साल जाति सब्जीफिरोस मुस्लिम नि वार्ड नं 15 बीदासर, 7. सोयल पुत्र श्री फतेरू मोहम्मद जाति सब्जीफिरोस उम्र 21 साल नि वार्ड नं 12 नगिना मस्जिद के पास कस्बा बीदासर, 8. समीर पुत्र श्री नदीम जाति सिलावट उम्र 18 साल नि वार्ड नं 15 बीदासर, 9. इमरान पुत्र उमदीन जाति तेली उम्र 22 साल नि वार्ड नं 22 बीदासर, 10 रहीश पुत्र श्री शौकत जाति सिलावट उम्र 18 साल नि वार्ड नं 17 बीदासर के विरूद्ध धारा170 बीएनएसएस में गिरफतार कर न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट बीदासर में पेश कर माकुल समयावधि हेतु पाबंध करवाया गया एवं उपरोक्त के अलावा इंस्टाग्राम पर धार्मीक पोस्ट उपलोड करने पर रिहान पुत्रसकील जाति धोबी उम्र 16 साल निवासी वार्ड 16 बीदासर को तलब किया गया जिसके नाबालिग होने पर परिजन के समक्ष पोस्ट के बारे में अवगत करवाया जाकर परीजन व रिहान को समझाईस की गई वपोस्ट को डीलिट करवाया जाकर हीदायत मुनासीब कर परीजन के साथ रूखसत किया गया। निरोधात्मक कार्यवाही व समझाईस कर कस्बा बीदासर में कानून व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here