Home sandwa सांडवा नर्सरी में दो लाख पौधे हुए तैयार घर बैठे ऑनलाइन पौधे...

सांडवा नर्सरी में दो लाख पौधे हुए तैयार घर बैठे ऑनलाइन पौधे कर सकते है बुक

0
Plants are ready for distribution in sandwa nursery
Plants are ready for distribution in sandwa nursery


सांडवा की नर्सरी (Sandwa Nursery) में वसंत ऋतु से पहले दो लाख पौधे तैयार कर चुके है जिनका वितरण भी शुरू कर दिया है। इस बार लोगो का बहुत अच्छा रुझान दिख रहा है।
डीएफओ भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि सांडवा नर्सरी (Sandwa Nursery) में पौधे वितरण प्रारंभ कर दिए है। अब आम नागरिक घर बैठे राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए ऑनलाइन पौधे बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते है। आम नागरिक ऑनलाइन पौधे स्टॉक व प्रजाति के अनुसार पौधों का चयन कर सकता है इस वर्ष टीएफओआर योजना के तहत 85000 पौधे तथा टीएफओआर टोल प्लाट के 64015 पौधे व मनरेगा के तहत 50000 हजार पौधे वितरण हेतु तैयार किए हुए है । जिसमें पंचायत समिति बीदासर के 37200 पौधे तथा नगरपालिका बीदासर को 22000 हजार पौधे वितरण किए जाएंगे। राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत वितरण किए जाने वाले पौधों में 50% विशेष छूट प्रदान की गई है। इस बार स्थानिय लोग भी पौधे खरीद रहे है सांडवा नर्सरी में विभिन्न प्रकार के छायादार, फूलदार व फलदार पौधे तेयार किए हुए है।

लोगो की मांग के अनुसार सांडवा नर्सरी (Sandwa Nursery) में पौधों का वितरण शुरू कर दिया है लोग घर बैठे पौधो की बुकिंग भी करवा रहे है ओर नर्सरी से आकर भी पौधे ले रहे है लोगो का इस बार अच्छा रुझान है ।
विकास शर्मा
क्षेत्रीय वन अधिकारी, सुजानगढ

नर्सरी से ऑनलाइन पौधे कैसे बुक करे ?

How to book online plants from nursery ?

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको
Govt of Rajasthan की वेबसाइट
https://fmdss.forest.rajasthan.gov.in पर जाना होगा वहां से आपको अपना जिला व नजदीकी नर्सरी सेलेक्ट करनी पड़ेगी । आप अपनी पसन्द के पौधे भी सेलेक्ट करके ऑनलाइन बुक कर सकते है । निचे दिए है सांडवा नर्सरी में उपलब्ध पौधो का स्टॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here