Home bidasar news चोरी के प्रकरण में अंतर्राज्यीय गैंग से चोरीशुदा 100 प्रतिशत माल बरामद...

चोरी के प्रकरण में अंतर्राज्यीय गैंग से चोरीशुदा 100 प्रतिशत माल बरामद एवं चोरी का माल खरीदने वाला टॉप 10 में वांछित ईनामी गिरफ्तार

0

चोरी के प्रकरण में अंतर्राज्यीय गैंग से चोरीशुदा 100 प्रतिशत माल बरामद एवं चोरी का माल खरीदने वाला टॉप 10 में वांछित ईनामी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि कस्बा बीदासर में लगातार रात्रि के समय बंद मकानों के ताले तोड़कर बंद मकानों से सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान व नगदी रूपये आदि चोरी कर अपने साथ ले जाने बाबत प्रकरण दर्ज होने पर कस्बा बीदासर काफी आमजन आक्रोश एवं अखबारबाजी होने पर इसको गंभीरता से लिया गया।

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज सीकर, श्री सत्येन्द्र कुमार आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आई पी एस के द्वारा सम्पति संबंधी प्रकरणों की घटना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। श्री दिनेश कुमार आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़, श्री प्रहलादराय आर पी एस वृताधिकारी वृत बीदासर के सुपरविजन व श्री कैलाशचन्द्र उनि थानाधिकारी बीदासर द्वारा चोरी नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेस करने एवं रोकथाम करने हेतु पुलिस गश्त में नवाचार कर अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन चोरों 1. नेपाल सिंह, 2. शेर सिंह, 3. गुरवीर सिंह को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान व पूछताछ की गई तो दौरान पूछताछ उक्त तीनों मुल्जिमानों ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरीशुदा माल बीकानेर कोटगेट के पास श्री लक्ष्मण सिंह को बेचना बताया।

जिस पर उक्त तीनों मुल्जिमानों की निशानदेही से बीकानेर पहुंच कर मरूघरा होटल से चोरी गया सम्पूर्ण माल बरामद किया गया तथा चोरी का माल खरीदने वाले सुनार लक्ष्मणसिंह सोनी पुत्र श्री ताराचंद जाति सोनी उम्र 53 साल निवासी सैटेलाईट हॉस्पीटल के पास पाबू बारी के अन्दर वार्ड नं 72 पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया जो थाना हाजा का टॉप 10 में वांछित ईनामी भी है।

उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान बहुत ही हार्डकोर प्रवृति के हैं जो काफी पूछताछ के उपरान्त भी अपनी वारदातों के बारे में नहीं बता रहे हैं। अब तक की पूछताछ पर मुल्जिमानों ने बीदासर साण्डवा, जसरासर, बीकानेर के 20 किमी के दायरे में, नोखा के 40 किमी दायरे में, दिल्ली गुजरात, अलवर एवं अन्य जगह पर चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। जगह का नाम याद नहीं होना बता रहें हैं तथा दिल्ली तिहाड़, अलवर जेलों में बंद होना बताया।

उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों ने पूछताछ पर बताया कि बीकानेर, नोखा में करीब 15 दिन होटलों में रूके बीकानेर एव नोखा से एक मोटरसाईकिल चुराई एवं आस पास के गांवों में दिन में ताला चाबी लगाने के बहाने घूमते एवं रात्रि में नोखा एवं बीकानेर के आस पास कई गांवों के करीब एक दर्जन से ज्यादा बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की परन्तु ज्यादा कुछ माल हाथ नहीं लगा फिर इन्होंने परेशान होकर किसी से माल वाली जगह के लिए पूछा तो उसने बीदासर कस्बा बताया उसके बाद ये तीनों तीन दिन के अन्तराल के अन्दर चोरी करने के लिए बीदासर आये। जिसमें इनको काफी चांदी के गहने, सिल्ली, सिक्के मिले। बीदासर का नाम बताने वाले का नाम ज्ञात नहीं होना बता रहे हैं। ईनामी टॉप 10 सुनार को गिरफ्तार करवाने में श्री गिरीश कानि 503 की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का नाम पता:-

  1. नेपालसिंह पुत्र श्री सरदारसिंह जाति लोहारी सिकलीगर सिख उम्र 34 साल निवासी आजवा रोड़ दत्त नगर वडोदरा गुजरात पुलिस थाना बपोड जिला वडोदरा गुजरात
  2. गुरवीरसिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र धीर सिंह जाति चौहान सिख उम्र 32 साल निवासी 121 प्रभुनगर आपोजीट बीआरसी गेट अब्बासनी चाल चौरासी पुलिस थाना उडाना सुरत गुजरात
  3. शेरसिंह पुत्र श्री लीवरसिंह जाति बडोली सिख उम्र 22 साल निवासी उमरटी तहसील व पुलिस थाना वरला जिला बडवानी मध्यप्रदेश।
  1. लक्ष्मणसिंह सोनी पुत्र श्री ताराचंद जाति सोनी उम्र 53 साल निवासी सैटेलाईट हॉस्पीटल के पास पाबू बारी के अन्दर वार्ड नं 72 पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर

गठित टीम

  1. श्री रतनलाल सउनि पुलिस थाना बीदासर
  2. श्री दामोदर प्रसाद सउनि पुलिस थाना बीदासर
  3. श्री रमेश कुमार हैड कानि 130 पुलिस थाना बीदासर
  4. श्री अशोक कुमार कानि 481 पुलिस थाना बीदासर
  5. श्री गिरीश कानि 503 पुलिस थाना बीदासर
  6. श्री श्रवण कुमार कानि 1188 पुलिस थाना बीदासर
  7. श्री रूपाराम कानि 1279 पुलिस थाना बीदासर
  8. श्री सुभाष कानि 282 पुलिस थाना बीदासर
  9. श्री जयवीर कानि 510 पुलिस थाना बीदासर
  10. कैलाश चन्द उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here