Home bamboo सांडवा नर्सरी में 265000 नए पौधे तैयार, आमजन के लिए वितरण...

सांडवा नर्सरी में 265000 नए पौधे तैयार, आमजन के लिए वितरण शुरू ।

0

सांडवा नर्सरी में 42 प्रजातियों के 2.65 लाख पौधे तैयार

Sandwa nursery

बीदासर : चुरू जिले की बीदासर तहसील के गांव सांडवा में वर्ष 1973 से स्थापित नर्सरी में 42 प्रजातियों के 2 लाख 65 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। जिनका बरसात की वजह से एक जून से वितरण शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी ओकेश यादव ने बताया कि यह पौधे ग्राम पंचायत, राजकीय संस्थानो, आमजन को रियायती दरों पर जनाधार कार्ड से दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो साल पहले यह नर्सरी पानी की कमी के कारण बंद होने के कगार पर आ गई थी और वर्ष 2020 में एक भी पौधा तैयार नही हुआ, 2021 में आपणी योजना और निजी टैंकरों से पानी डलवाकर 20 हजार पौधे तैयार किये गए थे, और मार्च 2022 में जिला वन अधिकारी आईएएफ सविता दहिया और आमजन के प्रयासों से ट्यूबवेल कराकर फिर से नर्सरी को शुरू किया गया। 


वही पर्यावरण प्रेमी जुगल प्रजापति ने कहा कि सांडवा की नर्सरी चूरू जिले की पुरानी नर्सरी में शामिल हैं लेकिन अभी तक इसकी चारदीवारी नही हुई जिसकी वजह से तैयार पौधों को जंगली जानवर, आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस संबंध में अनेकों बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रशासन को पत्र लिखकर चारदीवारी बनाने की मांग की गई थी लेकिन अभीतक किसी ने कोई संज्ञान नही लिया ।



Bidasar,

Bidasar news,

Sandwa,

Sandwa news,

Sandwa nursery,

Sujangarh news,


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here