Home sandwa सांडवा में महर्षि दधीचि जयंती का आयोजन किया गया ।

सांडवा में महर्षि दधीचि जयंती का आयोजन किया गया ।

1
सांडवा में महर्षि दधीचि जयंती का आयोजन किया गया

Sandwa : आज विश्व के महान अस्थिदानी, त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की जयंती गांव साण्डवा के हरिराम जी के मन्दिर में महर्षि दधीचि सेवा समिति साण्डवा के बेनर तले धूमधाम से मनाया गई ।

इसमे ज्योत, छंद, कीर्तन, मंगल पाठ, आरती एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण किए गए |

जिसमें महर्षि दधीचि सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष जी दायमा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जी दायमा, श्री हरिप्रसाद जी दायमा,श्री जगदीश जी दायमा, कन्हैयालाल जी दाधीच ,दिनेश जी दाधीच, बाबूलाल जी दाधीच एवं मानक जी माली, नवरतन जी माली , किशोर जी सारस्वत, राधेश्याम जी सारस्वत ,भरत जी ओझा एवं समस्त सदस्य गणों ने मिलकर धूमधाम महर्षि दधीचि जयंती मनाई |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here