चूरू लोकसभा क्षेत्र से कुल 2 लाख 13 हजार 919 वोटों की गिनती के बाद राहुल कस्वां 17545 वोटों से आगे चल रहे हैं।
10:00 AM बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल आगे ।

बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल आगे । रविन्द्र सिंह भाटी लगभग 15000 वोटों से पीछे ।

9:55 AM #churu : चुरू से राहुल कसवां 15000 वोटों से आगे ।

करौली-धोलपुर से कांग्रेस की संजना आगें।झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला आगे।कोटा से कांग्रेस के प्रहलाद गुंजन आगे।जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के चौपडा आगे।चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां आगें।बाडमेर से कांग्रेस के उमेदाराम आगें।बांसवाड़ा से गठबंधन आगें।सीकर से गठबंधन अमराराम आगें।
जयपुर: सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना, सबसे पहले बैलेट की हो रही गिनती।
लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू, राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू हुई, सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना की जा रही, करीब 8:30 बजे तक होगी डाक मतपत्रों की गणना ।
Churu : सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना
चूरू सीट पर 8 कमरों में 157 राउंड में होगी मतगणना,प्रत्येक कमरे में 14-14 टेबलों पर होगी मतगणना,चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 राउंड, नोहर, भादरा, सादुलपुर व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 राउंड, वहीं सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 राउंड तथा सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 राउंड में मतगणना होगी संपन्न,कमरा संख्या 55 में डाक मतपत्रों की गिनती होगी, भूगोल लैब में ईटीपीबीएस मतों की काउंटिग होगी