सांडवा: बैठक में लिया फैसला चुरू पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर करेंगे वारदातों के खुलासे की मांग
चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से नाराज है ग्रामीण

सांडवा : सांडवा के सर्वसमाज के लोगों एवम् सभी जनप्रतिनिधियों ने एकसाथ मिलकर चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने व वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक चुरू (SP CHURU) से मुलाकात करने का निर्णय लिया है मौके पर उपस्थित करीब 200 लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
ज्ञात हो कि गांव सांडवा में बार बार हो रही चोरी की वारदातों से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है ।
गांव के जनप्रतिनिधिमंडल एवम गणमान्य नागरिकों ने एक मंच पर एकत्रित होकर वारदातों का खुलासा करवाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया।
दिनांक 1 अगस्त 2024 को पुखराज ब्राह्मण निवासी सांडवा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था विगत 19 अक्तूबर 2020 को अज्ञात चोरों ने पुखराज के बड़े भाई राजेश के घर भी लाखों रूपए के गहने व नकदी चुराए थे चोरी की जब वारदात हुई थी उस समय राजेश के पिताजी के देहांत के समय शोक सभा चल रही थी शोकाकुल परिवार के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। यह परिवाद भी पुलिस थाने में पहले से दर्ज है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इसी तरह गांव में करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदाते हो चुकी है गांव के लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा जांच में शिथिलता बरतने से वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है।
इस अवसर पर गांव के सरपंच , उपसरपंच , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड पंच और कई पूर्व जनप्रतिनिधि एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#sandwa #spchuru #churu_police #sandwa_police