KATAR NEWS : महिला व पुत्र के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज
कातर के निकटवर्ती गांव अमरसर की एक महिला ने सांडवा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होकर छेड़छाड़ व मारपीट की रिपोर्ट दी है ।
महिला ने बताया की वह ढाणी में रहती है और शुक्रवार को ढाणी में अकेली थी । उसके खेत पड़ोसी सुगनाराम उसे सींव दिखने के लिए बुलाकर ले गया जहां उसके भाई रामलाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की व अपशब्द कहे । शोर सुनकर महिला का बेटा भी आया जिसके साथ भी मारपीट की गई । आरोपी ने अपने भाई गणेशराम, बेटे भंवरलाल व सहीराम को बुला लिया जिन सभी ने मिलकर लाठी व रोड से मारपीट की । सांडवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
TAGS: KATAR NEWS, AMARSAR NEWS, SANDWA NEWS, BIDASAR NEWS.
A WOMAN REPORTED IN POLICE STATION SANDWA THAT HER NEIGHBORS ABUSED AND BEATED TO HER AND HER SON IN AMARSAR VILLAGE NEAR KATAR UNDER SANDWA POLICE STATION OF BIDASAR TEHSIL.