ज्याक में संदिग्ध अवस्था में घुम रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार, जिसमें एक नागौर जिले का “ए” श्रेणी का एच.एस. व अन्य दो में से एक गैरसायल द्वारा चोरी के की दो वारदातें करना किया गया स्वीकार, गिरफ्तार तीसरे व्यक्ति पर भी मारपीट व लूट के तीन प्रकरण दर्ज
चुरू पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया पूरा प्रकरण
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेश कुमार मीना आई.पी.एस. ने बताया कि गत समय ईलाका थाना साण्डवा में हुई चोरी की वारदातों के मध्यनजर विशेष सर्तकता बरतते हुये स्थानीय पुलिस को लगातार ईलाके में गस्त करने व ग्रामिणो को संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी बाबत हिदायत की गई थी। जिस पर कल दिनांक 01.06.2023 रात्रि को ईलाका थाना साण्डवा के गांव ज्याक में तीन संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर घुम रहे थे। जिनको ग्रामिणो ने रुकवाया जाकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री सुनील कुमार आरपीएस व वृताधिकारी वृत बीदासर श्री प्रहलाद राय आरपीएस के निकट सुपरवीजन तथा श्री हंसराज लूणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डवा के नेतृत्व में पुलिस थाना साण्डवा टीम मौके पर पहुंची व तीनों संदिग्धों को नाम पता पूछा तो तीनों द्वारा क्रमशः अपना नाम 01. उगमाराम पुत्र बरसा राम जाति बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी गंगाराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर 02 मुकेश पुत्र उगमाराम जाति बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी रैण पुलिस थाना मेड़ता जिला नागौर व 03 राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाति बावरी निवासी रेण पुलिस थाना रेण बताया। पुलिस थाना साण्डवा टीम द्वारा तीनों संदिग्धों को रात्रि में इस प्रकार घुमने का कारण जानने के लिए पुछताछ कि गई तो तीनों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिस पर तीनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो गैरसायल मुकेश द्वारा एक मोटरसाईकिल अजमेर से पुष्कर रोड़ शराब ठेका के पास से चोरी करना व एक मोटरसाईकिल कल दिनांक 01.06.2023 को ईलाका थाना जसरासर जिला बीकानेर से चोरी करना बताकर रास्ता भटककर यहां तक आना बताया हैं।
मुल्जिम मुकेश द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसके विरुध पूर्व में 08 मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण दर्ज हैं व मुल्जिम उगमाराम खुले में पड़ें कबाड़ समान, सौर उर्जा प्लेट व बैटरी व सुने मकानो में चोरी करता हैं जिसके विरुद्ध चोरी नकबजनी के 28 प्रकरण व कुल 31 प्रकरण दर्ज है व पुलिस थाना गोटन जिला नागौर का ए श्रेणी का एच एस हैं। मुल्जिम राजेन्द्र के विरुद्ध लूट मारपीट के कुल 3 प्रकरण दर्ज हैं।