Home sandwa सांडवा : वॉट्सएप ग्रुप द्वारा रामलीला कलाकारों को 35000 नकद भेंट ।

सांडवा : वॉट्सएप ग्रुप द्वारा रामलीला कलाकारों को 35000 नकद भेंट ।

0

सांडवा : गांव के चौपाल में श्री बजरंग रामलीला कला परिषद बाढ़सर के द्वारा आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में कला और संस्कृति को मजबूत बनाने एवं दीपावली के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम की लीलाओं का सचित्र दर्शन करवाकर श्रीराम के बारे में व्याख्यान करने वाले कलाकारों को गांव सांडवा में कलम यूं ही चलेगी सांडवा (चुरू) नामक वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सभी ग्रुप मेंबर्स द्वारा नकद राशि भेंट की है।
@ गांव के व्हाट्सएप ग्रुप कलम यूं ही चलेगी सांडवा (चुरू)के माध्यम से एक ग्रुप मेंबर श्री भीवसिंह जी पंवार ने सुझाव प्रेषित किया कि गांव के मुख्य बाजार में रामलीला का मंचन किया जा रहा है अर्थ का समय है कोई भी कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहे उसके लिए हमें अपनी कला और संस्कृति के सम्मान में कलाकारों का हौसला बढ़ाना चाहिए..
ग्रुप एडमिन जुगल जी प्रजापत एवं रमेश जी पांडिया ने इनके सुझाव का सम्मान करते हुए सभी मेंबर्स एवं गांव से इस विषय में सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया।
अच्छे सुझाव एवं सच्चे आमंत्रण का सभी ग्रुप मेंबर्स द्वारा स्वागत किया गया एवं आज रामलीला कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर कलम यूं ही चलेगी सांडवा ग्रुप द्वारा मुख्य बाजार में कलाकारों का मान बढ़ाते हुए 35001 रूपये की राशि सप्रेम भेंट की है ।
ग्रुप की एकता एवं गांव की गरिमा व कला एवं संस्कृति के प्रति सम्मान देखने को मिला है।
यद्यपि सब लोग हमेशा गांव में नहीं रहते और न ही मुलाकात संभव है लेकिन व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से सब एक दूसरे से जुड़े हुए है एवं सूचनाओं का आदान प्रदान होता है काफी बार बेहतरीन कार्य करने के भी अवसर मिलते है यह सबके लिए सौभाग्य की बात है।
इस कार्य में सभी ग्रुप मेंबर्स का सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here