
सांडवा के भोमपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए गांव के भामाशाह द्वारा भवन निर्माण के लिए जमीन प्रदान की गई । जिसमें आज गांव के गणमान्य बुजुर्गो द्वारा भूमि पूजन कर नींव रखी गई ।
भामाशाह नारायण जी गोदारा, कुंभाराम जी गोदारा व ओमप्रकाश जी गोदारा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि दान की गई है । बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल की अनुशंसा पर जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा ।
सांडवा न्यूज गांव के माननीय भामाशाह नारायण जी गोदारा, कुंभाराम जी गोदारा व ओमप्रकाश जी गोदारा का इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते है ।