
SANDWA: सूरजमल देरासरी (पारीक) परिवार जिसमें सत्यनारायण पुत्र सूरजमल, मोहनलाल पुत्र सूरजमल, भगवती प्रसाद पुत्र सूरजमल, नन्दकिशोर पुत्र बंशीलाल जुगलकिशोर पुत्र बंशीलाल, गोपालकृष्ण पुत्र बंशीलाल, कमलकिशोर पुत्र बंशीलाल एवं सुशील कुमार पुत्र बंशीलाल देरासरी परिवार सांडवा के द्वारा स्वर्गीय सूरजमल देरासरी की स्मृति में पीएमश्री लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडवा को खेल मैदान निर्माण हेतु धनेरू रोड़ पर 4.5 बिघा भूमि श्रीमान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीदासर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि हेमा राम मेघवाल प्रधानाचार्य, पीएमश्री लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडवा को आज दिनांक 19.11.2024 को सुपुर्द की गई। जिसमें विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट फूटबॉल, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी एवं एथेलेटिक्स ट्रेक आदि खेलों हेतु मैदान का निर्माण किया जा सकेगा।

इस अवसर पर विद्यालय में भामाशाह सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें भवानी शंकर मारू, पवन कुमार नाई, ईश्वर राम मेघवाल, रामदेवा राम, नेमीचन्द, राजकुमार जाखड एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ द्वारा सभी भामाशाह को तिलकार्चन एवं माल्यार्पण द्वारा अभिनदन किया गया ।

संस्था प्रधान हेमाराम मेघवाल ने भामाशाह देरासरी परिवार का आभार व्यक्त किया ।