सुविधाओं के अभाव में लोगों को वर्षों से जाना पड रहा सुजानगढ़, सुजानगढ़ अस्पताल बाजार में होने के कारण आएं दिन लगा रहता है जाम, तब तक गंभीर मरीज तोड देते है दम, ऐसे में उपखंड स्तर पर आगामी बजट में सीएचसी को पीएमओ स्तर पर क्रमोन्नत करने की जगी लोगों में उम्मीद, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार कर चूके आंदोलन, बीदासर मुख्यालय पर उप जिला अस्पताल होने पर लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ।