Cowin की वेबसाइट पर कोविड वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आप 18 साल से ऊपर के हो तो जल्द ही कोविड का टीका लगवाने के अपना रजिस्ट्रेशन करे । अगर आपने अभी तक वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो आज हम आपको वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बता रहे है ।
कैसे करे कोविड वैक्सीनशन के लिए रजिस्ट्रेशन
How to register for covid vaccination.
इसके लिए आप https://www.cowin.gov.in/home पर क्लिक करे इसके पश्चात नीचे दिखाये गए जैसा पेज ओपन होगा
इसमें लाल घेरे में दिखाए गए Register/Sign in पर क्लिक करे ।
इसके बाद आप लाल घेरे में दिखाए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
मोबाइल नो डालने के बाद आपको एक पासवर्ड आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा ।
पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात Add Member पर क्लिक करे ।
Add member पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जानकारी डालनी होगी ।
पहले आपको अपनी फोटो id सेलेक्ट करनी होगी ।
जिसमें आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पैंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड व वोटर ID को चुन सकते है । इसके बाद आपको अपने ID के नम्बर, नाम व अपना जन्म का वर्ष दर्ज करना है।
सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद ADD पर क्लिक करे । इसके पश्चात आपको एक रेफेरेंस ID के साथ एक SMS प्राप्त होगा ।
वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया
How to book appointment for Covid vaccination
आप इसी वेबसाइट पर अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का स्लॉट भी बुक करवा सकते है । इसके लिए आप अपनी डिटेल्स के नीच दिए गए शेड्यूल पर क्लिक करे शेड्यूल नाउ पर क्लिक करे ।
इसके लिए आपको अपने एरिया का पिन कोड या राज्य व जिला सेलेक्ट करके अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सेलेक्ट करे । जिसमे आपको अगले दिन के लिए अवेलेबल सीट्स दिखाई देंगी ।
अगर सीट खाली है तो BOOK NOW पर क्लिक करने के बाद समय सेलेक्ट करे व स्क्रीन पर दिया गया कोड दर्ज कर और बुक करें । इसप्रकार आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है । इसके बाद अपने चुने हुए समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आप टीका लगवा सकते है । आप एक साथ 4 जनों के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है ।
इसमें आप यह अवश्य ध्यान रखे कि आपने जो ID की डिटेल्स दर्ज की है वो आप अपने साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लेकर जाए ।