श्रीडूंगरगढ़ : सांडवा निवासी श्रमिकों ने धनेरू स्तिथ खेत मालिक पर जातिसूचक गालियाँ निकालने, छुआछूत करने व मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए श्री डूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है ।
रुपाराम पुत्र हेमाराम मेघवाल उम्र23वर्ष निवासी साण्डवा ने थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की मेरे साथ डूंगरराम पुत्र दूलाराम,हडमान राम पुत्र खमाराम, महेन्द्र पुत्र हरखाराम, दीपक पुत्र भैराराम, पोकरराम पुत्र पूराराम, राजूराम पुत्र उमाराम , सभी व्यक्ति हमारे गांव के सावरनाथ पुत्र लक्ष्मणनाथ जाति सिद्ध निवासी सांडवा तहसील बीदासर के खेत रोही ग्राम घनेरू तहसील श्रीडूंगरगढ़ में दिनांक 28.10.2023 को मूंगफली का खला निकलवाने के लिए बस द्वारा आये। हम सभी लोग उक्त सावरनाथ के खेत में थ्रेसर पर मूंगफली निकालने लगे। मुझ प्रार्थी को प्यास लगने पर हम जैसे ही पानी पीने के लिए गये व पानी पीने लगे तो उक्त सावरनाथ पुत्र लक्ष्मणनाथ ,हंसनाथ, ओमनाथ पुत्रगण सावरनाथ व भाणजा पूर्णनाथ ने मुझ प्रार्थी को पानी नहीं पीने दिया व जाति सूचक गालिया निकालते हुए धक्का मुक्की करने लगे तो फिर प्रार्थी व उसके साथ मजदुरो ने खाना खाया तो सावरनाथ की पत्नी ने कहा कि बर्तन साफ करना होगा । कहा कि तुम नीच जाती के हो व आपके बाप दादों ने हमारी गुलामी की आपको भी गुलाम बनकर रहना होगा ।
सभी मजदुरो ने विरोध किया तो मारपीट करने पर उतारू हो गये । प्रार्थी व उसके साथी मजदूरो की मजदूरी के रूपये 4900/- व बस किराया मांगा तो उक्त सभी आरोपीगण ने प्रार्थी व उसके साथ गये मजदूरों को गाली गलोच कर डरा धमका कर निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी है ।