29 मई 2023 की सुबह देश व राज्यों से बडी़ खबरें
1. 2024 के चुनावी अभियान में जुटी भाजपा: ‘हर लाभार्थी तक पहुंचे सरकार’, मुख्यमंत्रियों को PM मोदी का निर्देश ।
2. PM नॉर्थईस्ट की पहली वंदे-भारत को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे, असम से बंगाल तक चलेगी, 5:30 घंटे में तय करेगी 411KM ।
3. हिंसा की घटनाओं के बीच आज मणिपुर जाएंगे अमित शाह, 1 जून तक रुकेंगे, कूकी और मैतेई समुदाय के संगठनों से मिलेंगे ।
4. मोदी सरकार के आज 9 साल पूरे, देशभर में सभी राज्यों में एक साथ BJP प्रेस कांफ्रेंस करेगी, केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे ।
5. भाजपा सरकार का अहंकार बढ़ा, जूतों तले दबा रही महिला खिलाड़ियों की आवाज : प्रियंका गांधी ।
6. पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिया, जंतर मंतर पर उखाड़ फेंके गए पदक विजेताओं के तंबू,जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे ।
7. जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे’ : साक्षी मलिक ।
8. सिख विरोधी दंगा मामला…सज्जन कुमार के खिलाफ सुनवाई आज, कांग्रेस के पूर्व सांसद पर लगे आरोपों पर फैसला आएगा; एक केस में हो चुकी उम्रकैद ।
9. पायलट-गहलोत के बीच सबकुछ हो जाएगा ठीक? आलाकमान ने बनाया सुलह का ‘महा फॉर्मूला’, आज दिल्ली में हाईकमान लेगा क्लास ।
10. सीएम अशोक और सचिन के साथ आज बैठक करेंगे खरगे, राजस्थान में अपनाया जाएगा कर्नाटक फॉर्मूला!
11. BJP इस बार कर रही एक नया प्रयोग, राजस्थान के हर जिले में सभा करेंगे मोदी!, लोकल लीडर्स पर भरोसा नहीं ।
12. सीएम गहलोत का दावा, केंद्र सरकार को पूरे देश में ओपीएस लागू करने पर मजबूर कर देगी कांग्रेस ।
13. 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, डिजिटल भारत कार्यक्रम और युवा आबादी का होगा फायदा ।
14. मई में टूटेगा 64 साल का रिकॉर्ड, यूपी-एमपी समेत 10 राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली-जयपुर में येलो अलर्ट,राजस्थान में तेज रफ्तार से चली आंधी, नागौर में मोबाइल टावर गिरा; बीकानेर में भारी बारिश ।
15. बारिश के कारण IPL फाइनल टला, टॉस तक नहीं हो सका, अब आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला ।
Sandwa, Sandwa news, #Breakingnews
#ipl2023finals
#CSKvsGT
#IPLFINAL