Home breaking news राज्य स्तरीय युवा उत्सव की चित्रकला प्रतियोगिता में चुरू के भींवराज मेघवाल...

राज्य स्तरीय युवा उत्सव की चित्रकला प्रतियोगिता में चुरू के भींवराज मेघवाल रहे प्रथम, राष्ट्र स्तर पर करेंगे राजस्थान का नेतृत्व

0

आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल राष्ट्र स्तर पर करेंगे राजस्थान का नेतृत्व
अमृत काल के पंच प्रण आधारित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के चित्रकला प्रतियोगिता में चुरू के भींवराज मेघवाल रहे प्रथम

जयपुर- 25 अगस्त

 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 24-25 अगस्त को निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में हुआ। 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय  सूचना व प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री माननीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर रहे। माननीय श्री ठाकुर ने देश के प्रत्येक राज्य में आयोजित होने वाले राज्य युवा उत्सवों की कड़ी में प्रथम राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरआत राजस्थान से की। माननीय श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव भारत@2047 के विजन पर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारत 75वे वर्ष के अमृत महोत्सव से अमृत काल की ओर बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण पर चलते हुए हर युवा को अपना कर्तव्य निभाना है। उन्होंने कहा प्रत्येक युवा किसी एक आइडिया को पकड़कर, अगले 25 वर्ष अपना सर्वश्रेष्ठ उस विचार को क्रियान्वित करने में लगाये। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओ को आव्हान किया था कि किसी एक विचार को पकड़ कर काम करे, कामयाबी जरूर हासिल होगी। उन्होंने पंच प्रण की प्रतिज्ञा युवाओं को दिलाते हुए कहा कि जीवन भर नेकी करते जाए, और नेकी के रास्ते को मत छोड़िये। उन्होंने कहा कि कोई टीचर है तो किसी एक बच्चे को निशुल्क पढ़ाने का जिम्मा संभाले। इसी प्रकार से हर व्यक्ति जिसके पास जो योग्यता व कौशलता है, समाज के जरूरतमंद तक पहुँचाकर अपना कर्तव्य एक अच्छे नागरिक के रूप में निभाये। माननीय श्री ठाकुर ने कहा कि मुश्किलों से जो लड़ते है उनके कदमो में जहान होता है। उन्होंने कहा कि युवा अपने जिले के साथ अन्य जिलों की, राज्यों की यात्रा करे। यात्राएँ लोगो को जोड़ने का काम करती है। यात्रायें जहा नेटवर्क बढ़ाती है और नेटवर्थ के रूप में उन्ही यात्राओं के अनुभव से लोगो के काम को जानने, समझने और सीखने का अवसर मिलता है। माननीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया मे 46 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट अकेले भारत मे होता है। भारत दुनिया मे पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। अमेरिका के साथ जेट इंजन टेक्नोलॉजि शेयरिंग का एग्रीमेंट हुआ है। चंद्रयान की चंद्रमा के साउथ पोल पर लेंडिंग ने  भारत का गौरव दुनिया मे बढ़ाया है। उन्होंने कश्मीर में तिरंगा यात्रा का अनुभव साझा किया। उन्होंने भारत सरकार के युवा मामलात विभाग द्वारा युवाओ के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि युवा उत्सव, हर घर तिरंगा, क्लीन इण्डिया, ट्राइबल यूथ एक्सचेंज आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार के द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएलआई योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना आदि को युवाओ से जोड़ने का आव्हान किया। केबिनट मंत्री ठाकुर को सुनने औऱ कार्यक्रम को देखने के लिए युवा दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

 

इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने विचार व्यक्त करते राज्य में खेल विकास के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की जरूरत बताई।

 

 नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा उत्सव थीम की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि सृजनात्मक रुचियों को अपनी जीवन शैली में जोड़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को हौसला और उम्मीदों के साथ साथ सही दिशा में मेहनत करने की जरूरत बताई। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। 

 

निम्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक बी एस तोमर ने निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी। निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ पंकज सिंह ने युवाओं को समाज के सर्वांगीण विकास व गरीब कल्याण के लिए प्रेरित किया।

 

नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर दो दिवसीय युवा उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए, युवाओं को समाजोपयोगी गतिविधियों से जुड़े रहने का आव्हान किया।  उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पाँच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला, फोटोग्राफी, कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं ने भाग लिया। राज्य स्तरीय विजेता भींवराज मेघवाल राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में भाग लेंगे और चित्रकला में राजस्थान का नेतृत्व करेंगे उन्होंने अतिथियों को सम्मानित व धन्यवाद ज्ञाप किया।  

 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद्म भूषण पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिय़ा ने युवाओं से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें कहा कि खुद पर यकीन करने से मंजिल मिलती है, युवाओं को अपनी प्रतिभा और लक्ष्य अनुसार  प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया मे अनेक देशों की यात्रा के बाद लगा की भारत के नोजवान जैसे मेहनतकश लोग और कहीं नही है।  उन्हें युवाओ को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को फिटनेस, नशा मुक्ति व लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को उनके लक्ष्य से भटका सकती है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी गाँव गाँव तक पहुचाने में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की सराहना की। 

 

 इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा व यूनिसेफ के अंकुश सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा अधिकारी मंगल राम जाखड़, हर्षित खंडेलवाल, मोहित चौधरी, रीना केसरिया व नेशनल यूथ अवार्ड विनर कुलदीप वर्मा, रामदयाल सेन, शिवराज चौधरी, केंद्रीय सूचना ब्यूरो से महावीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यकम को सफल बनाने में युवा स्वयंसेवको ने रामबाबू शर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, नरेश कुमावत, दीपक सैनी, राजीव वर्मा, मुकेश मीना, मनीष कुमावत, कैलाश चौधरी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।  

 

कार्यक्रम में क्रमशः पांच प्रतियोगिता  सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओ की थीम माननीय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित भारत@2047 का विजन थी। प्रतियोगिता में विजेता रहे चुरू के सांडवा गांव के भींवराज मेघवाल को 15000 नकद पुरस्कार, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और युवाओं के हौसले का आगाज किया गया।

 

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में महेश प्रजापति, रमाकांत गौतम व नरेश कुमार स्वामी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में युवाओं के बीच विचारों का आदान प्रदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं की जानकारी व जागरूकता हेतु स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रमुख विभागों में मिलेट्स विकास निदेशालय ने कृषि, कम्युनिटी फ़ॉर सेफर रोड्स ने रोड सेफ्टी, केंद्रीय पेट्रोलियम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ने कौशल विकास, रेपिड एक्शन फोर्स ने आत्मरक्षा, निम्स हार्ट एन्ड ब्रेन हॉस्पीटल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पत्र सूचना कार्यालय ने भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ,  राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने योग व आयुर्वेद विषय पर प्रदर्शनी लगाकर युवाओं का मार्गदर्शन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here