Home breaking news आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

0

आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

 नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार खेल मंत्रालय और युवा कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नासिक ( महाराष्ट्र ) में पांच दिवसीय 27वा नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया जिसमें पूरे देश भर की लाखो प्रतिभाएं शामिल हुई जिसमे यंग आर्टिस्ट चित्रकला प्रतियोगिता में चुरू जिले आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल ने राजस्थान का नेतृत्व किया जिसमे आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल ने अपनी प्रतिभा को दिखाई जिसमे आर्टिस्ट ने सर्वप्रथम जय जय राजस्थान का नारा लगाते हुए “म्हारो प्यारो राजस्थान” नाम की पेंटिग बनाई और फिर भविष्य  2047 विकसित भारत पर चित्रकारी कर सबका मन मोह लिया फिर फिर अंतिम दिन अपने  लक्ष्य को पाने के लिए “रिस्टार्ट गोल” नामक पेंटिग बनाकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया जिसमे आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल को मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here