
पुलिस थाना साँड़वा क्षेत्र के गांव पारेवड़ा गांव में एक युवक पर चाकू से वार करने पर युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार निखिलसिह पुत्र प्रहलादसिंह निवासी जिला सीकर जो अपने ननिहाल पारेवडा आया हुआ था ,पारेवडा निवासी महावीरसिंह ने निखिलसिह पर चाकू से हमला कर दिया जिसके कारण निखिलसिह की मौत हो गई। मृतक का शव सुजानगढ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । पुलिस ने महावीसिंह को हिरासत में लिया है। परिजन थाने पहुँचने पर मामला दर्ज होगा। प्राथमिक कारण आपसी रंजिश बता रहे है लेकिन पुलिस जांच के बाद हमला करने के कारण की पुरी जानकारी का पता चलेगा।
बीदासर में बिना अनुमति रैली निकालने पर कार्यवाही । https://sandwanews.com/police-action-for-rally-without-permission-in-bidasar/