Home india 13 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

13 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

13 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

13 may 2021 morning latest breaking news. Sandwa.


 1. कोरोना का कहर: 3.62 लाख नए मामले आए सामने, लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा की मौत।  

2. पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति पर हुई चर्चा। 

3. 12 प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, फ्री वैक्सीन और बेरोजगारों को 6 हजार प्रति माह देने की मांग की। 

4. राहुल गांधी बोले, महामारी में केंद्र की क्रूरता को देशवासी कब तक झेलेंगे?

5. इमेज बनाने के अलावा जिंदगी में और भी बहुत कुछ है…कोरोना को लेकर अनुपम खेर ने की मोदी सरकार की आलोचना। 

6. भारत में कोरोना विस्फोट के लिए WHO ने धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम को ठहराया जिम्मेदार। 

7. कोरोना टीका: सीरम और भारत बायोटेक का हर महीने 17.8 करोड़ खुराकें बनाने का वादा। 

8. ग्राउंड रिपोर्ट: कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं। 

9. केंद्र ने घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू किया होता तो कई लोगों की बचाई जा सकती थी जान : बॉम्बे हाईकोर्ट। 

10. दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 13287 नए केस, 300 मौतें, 17 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर। 

11. महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 46 हजार से ज्यादा केस; 816 की मौत,करीब 59000 हजार मरीजों ने कोरोना को दी मात। 

12. उद्धव सरकार का बड़ा फैसला- महाराष्ट्र में 18 से 44 उम्र के लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन। 

13. महाराष्ट्र में 30 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, कैबिनेट ने दिया प्रस्ताव, उद्धव ठाकरे लेंगे आखिरी फैसला। 


14. महंगाई की मार तोड़ रही आम आदमी की कमर, पर सरकार का दावा अप्रैल में रिटेल महंगाई दर मार्च से काफी कम, बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में रिटेल मंहगाई गिरकर 4.29% पर आ गई जबकि मार्च महीने में यह 5.52% दर्ज की गई थी।


सोना – १६१= ४७४७२

चांदी- ८०९= ७११२०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here