Home india 15 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

15 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

15 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

15 may 2021 morning latest breakimg news. Top headlines.

1. पीएम मोदी बोले, भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। 

2. ऑक्सीजन जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सभी राज्य : पीएम मोदी। 

3. मामले कम मौतें ज्यादा: कोरोना के देर रात तक 3.2 लाख मामले आए सामने, 3883 लोगों ने गंवाई जान। 

4. WHO की चेतावनी, इस साल कोरोना महामारी बहुत ही जानलेवा होने जा रही, बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स को डोज दें अमीर देश। 

5. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, देश में अबतक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। 

6. केंद्र सरकार का फैसला, 16 से 31 मई तक राज्यों को निशुल्क होगी कोविड वैक्सीन की सप्लाई ।

7. पिछले महीने में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलो के बीच पिछले एक सप्ताह में नए मामलों की दैनिक गिनती में गिरावट आई है। हालांकि दूसरी लहर को खत्म होने में समय लग सकता ।

8. दिल्ली में घटे कोरोना के केस, 8506 नए मामलों के साथ बीते एक महीने में सबसे कम आंकड़ा आया सामने। 

9. कम हुआ दूसरी लहर का कहर! महाराष्ट्र में 39923 नए केस, 695 मौतें, दिल्ली-यूपी में सुधार। 

10. केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई कम करने को कहा, ऐसा करने वाली पहली सरकार। 

11. अक्षय तृतीया : कोरोना ने हजारों से अधिक शादियों पर लगाया ब्रेक, नहीं सजीं डोलियां,, पाबंदियों की वजह से दूसरे राज्यों से नहीं आ सके दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदार। 

12. श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा – नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा.  

13. शहीद भगत सिंह के भतीजे का निधन, CM अमरिंदर सिंह ने जताया शोक। 

14. अरब सागर से बढ़ रहा ‘तौकाते’, केरल में भारी बारिश, गुजरात में तबाही संभव, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश के आसार। 

15. सावधान: धूम्रपान करने वालों में 1.5 गुना अधिक होती है गंभीर कोरोना संक्रमण की संभावना, डब्ल्यूएचओ का दावा। 


सोना + २३९= ४७६७७

चांदी + ६०७= ७१०८०



Top headlines of the day.

Morning latest breaking news.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here