Home india 25 मई 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

25 मई 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

25 मई 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

25 may today morning latest breaking news bulletin by sandwa news.

1. कोरोना के कहर से बड़ी राहत, 40 दिनों बाद पहली बार नए मामले 2 लाख से नीचे, ऐक्टिव केस भी घटे ।

2. बच्चों पर जून से कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो सकता है: भारत बायोटेक ।

3. कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ ने भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके तहत दोनों कंपनियां 10 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तैयार करेंगी ।

4. कोरोना : देश के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार बोले- दो गज नहीं अब 11 गज की दूरी है जरूरी ।

5. भारत में 40 दिनों बाद सबसे कम मामले सामने आए, AIIMS निदेशक बोले- तीसरी लहर में बच्चों में कोरोना फैलने की संभावना कम ।

6. एलोपैथी विवाद: योग गुरु बाबा रामदेव ने पहले मांगी माफी और फिर शाम तक कर दिया ट्वीट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल ।

7. वैक्सीन की किल्लत: कंपनियों का राज्यों को सप्लाई से इनकार, कई टीकाकरण केंद्र बंद, तीसरी लहर का खतरा बरकरार ।

8. किसान संगठन 26 मई को मनाएंगे काला दिवस, किसान आंदोलन को हो जाएगें पूरे छह माह ।

9. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 22122 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 42 हजार से अधिक मरीज हुए रिकवर ।

10. देश में बढ़ता ब्लैक फंगस का खतरा, 18 राज्यों में अब तक 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में खौफ ।

11. UP:24 घंटे में 3981 नए कोरोना केस,राज्य में यलो फंगस का पहला मामला। 

12. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए आखिर कौन जिम्मेदार? जवाबदेही तय करने की मांग तेज 

13. कोविड टूलकिट जांच: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, गुड़गांव में ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारा।

14. सीएम शिवराज का सोनिया गांधी से सवाल, आखिर धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं !.

15. कोरोना से हाहाकार के बीच पेट्रोल सौ तो सरसों तेल 200 पार 

16. असली रंग दिखाने लगे टीएमसी से लाए गए दलबदलू, धीरे-धीरे सभी लौट जाएंगे बीजेपी नेता ।

सोना + १२६= ४८५३०

चांदी + ७४२= ७१७९०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here