Home sandwa आजाद गौ वंश सेवा समिति का रोटी संग्रहण अभियान

आजाद गौ वंश सेवा समिति का रोटी संग्रहण अभियान

0

आजाद गौ वंश सेवा समिति का रोटी संग्रहण अभियान      

 

Sandwa News: सांडवा के 19 वार्ड की हर गली में पहुंचकर रोटी ली गईं। आजाद गौमाता के भक्तो ने सब से  रोटी इकट्ठी भी कर के रखी।कुछ जगह भक्तो ने घर घर जाकर गौमाता के लिए रोटी मांग कर  गौमाता को प्रसाद चढ़ाया।

सांडवा के इतिहास में पहला अवसर था कि हर घर से एक साथ एक समय में गौमाता के लिए रोटी ली गई ।

 30 किलो गुड़ 200 किलोग्राम अनाज इक्कठा हुआ उनको सांडवा की श्री राम गौशाला मे दिया गया। 70 किलो  के लगभग गौशाला में रोटी दी गई।


आजाद गौमाता के लिए गाँव के हर मोहल्ले से दिल खोलकर रोटी दी गई। 30 भक्तो ने 3 गाड़ी के माध्यम से 3 घण्टे में लगभग हजारो रोटियां इकट्ठा हुई।

आजाद गौ वंश सेवा समिति ऐसा प्रयास करेगी महीने में 2 वार ऐसा केवल रोटी संग्रहण अभियान हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here