8 जून 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
PM का ऐलान – 21 जून से सबको निशुल्क वैक्सीन , केंद्र ने राज्यों से वापस ली वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ।
1. देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, भारत के इतिहास में इतनी ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं की गई थी ।
2. पीएम मोदी के बड़े एलान: योग दिवस से सबको मुफ्त वैक्सीन, दिवाली तक 80 करोड़ गरीबों को फ्री अनाज ।
3. बीते सौ वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है।इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी, न अनुभव की थी।इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है ।
4. कल्पना करिए कि अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो आज भारत जैसे विशाल देश में क्या होता? – PM ।
5. राष्ट्र के नाम संदेश में वैक्सीन और कोविड नियंत्रण पर राज्य सरकारों को आईना दिखा गए पीएम मोदी ।
6. संबोधन पर सियासत: भाजपा नेताओं ने की पीएम मोदी की तारीफ, विपक्ष बोला- देर आए, दुरुस्त आए ।
7. Free Vaccine for 18+ : देशवासियों को फ्री वैक्सीन, कांग्रेस ने कहा- ‘दूरदर्शी राहुल गांधी’ की सलाह मानने में पीएम ने लगा दिया एक महीना ।
8. कोविड-19: महामारी से देश के 3621 बच्चे हुए अनाथ, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया ।
9. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 231 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 876 लोग स्वस्थ भी हो गए ।
10. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10219 नए मामले, 154 और लोगों की मौत, 21000 हजार मरीजों ने कोरोना को दी मात ।
11. महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से अब तक 523 लोगों की गई जान, 6384 लोग संक्रमित ।
12. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. इसको लेकर आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसकी मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का बढ़ना है ।
13. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं ।
14. सुप्रीम कोर्ट ने अख्तियार किया था कड़ा रुख,पीएम का ये बड़ा ऐलान है. केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर वो यू-टर्न है, जो इस वक्त बहुत ज़रूरी भी था और सरकार के लिए मजबूरी भी था क्योंकि वैक्सीन की खरीद पर राज्य हाथ खड़े कर चुके हैं. वो लगातार कह रहे थे कि वैक्सीन केंद्र ही खरीदे और इसे राज्यों को बांटे ।
15. नए आईटी कानूनों को मानने के लिए ट्विटर ने मांगा और समय, सरकार दे चुकी है आखिरी वार्निंग ।
16. महाराष्ट्र: पुणे के रसायन संयंत्र में भीषण आग, 15 महिलाओं समेत 17 जिंदा जले, पीएम ने जताया शोक।
17. दिल्ली में आज पीएम मोदी से मिलेंगे उद्धव ठाकरे, मराठा आरक्षण पर होगी चर्चा।
18. पश्चिम बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, ममता को भेजा जाए जेलः विनय कटियार।
19. वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी पर बोलीं CM ममता बनर्जी, जो मैंने फरवरी में कहा था उसे मानने में PM मोदी को लग गए 4 महीने ।
20. पश्चिम बंगाल: बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 26 लोगों की मौत, मुआवजे का हुआ ऐलान।
21. पंजाब में कोविड प्रतिबंधों का 15 जून तक विस्तार, शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें।
22. नोटबंदी बाद से लगातार गिर रही है जीडीपी, 40 साल पहले से ज्यादा खराब हुए हालात,वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी 7.30 फीसदी तक नीचे गिर गई है, जो 40 साल पहले 1979 के वित्त वर्ष के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है। उस समय देश की जीडीपी 5 फीसदी तक गिर गई थी ।
सोना + १७५= ४९१६९
चांदी + २६८ = ७१८०७