Home india 13 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

13 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

13 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

13 june morning latest breaking news.

1. जी-7 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने किया, ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ का आह्वान, आज भी करेंगे सत्र को संबोधित ।

2. कोरोना के बीच G-7 में दुनिया की सेहत पर बात, पीएम मोदी ने दिया ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का मंत्र : PM ।

3. चीन की नकेल कसने को जी-7 के देश तैयार, अमेरिका की अगुआई में चलेगा विकास अभियान ।

4. कारगिल युद्ध स्मृति विशेष: आज के ही दिन गूंजा था विजय या वीरगति का नारा, फतह की थी तोलोलिंग चोटी ।

5. आज भी कोरोना की देश में गिरावट- 80000 से ज्यादा संक्रमित, लगातार छठवें दिन कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम ।

6. केंद्र का बड़ा फैसला: ब्लैक फंगस की दवा जीएसटी मुक्त, कोविड की वैक्सीन पर टैक्स पांच फीसदी ही रहेगा ।

7. वेंटिलेटर, कंसंट्रेटर वगैरह पर GST कटौती से जनता को ज्यादा फायदा नहीं, मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का दावा ।

8. अनुच्छेद 370 पर बोलकर घिरे दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने NIA जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह को लिखा लेटर ।

9. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को आदित्य नाथ ने जो रिपोर्ट सौंपी उसका हॉर्वर्ड से नहीं कोई लेना-देना, ना ही उसमें है योगी सरकार की तारीफ ।

10. अब गुप्त नहीं रहेंगी सेना की शौर्य गाथाएं, रक्षा मंत्रालय ने बदली नीति, सार्वजनिक होगा युद्ध इतिहास ।

11. एम्स के चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि हॉस्पिटल्स और राज्यों को कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से हुई मौतों का गलत तरह से क्लासीफिकेशन करना, कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में बाधा पहुंचा सकता है ।

12. रिपोर्ट: तीसरी लहर में संक्रमित बच्चों के अधिक गंभीर बीमार होने के साक्ष्य नहीं ।

13. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 368 नए मामले सामने आए वहीं इस घातक संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई ।

14. महाराष्ट्र में मिले 10967 नए मामले, ठीक होने की दर 95 फीसदी से ज्यादा ।

15. दिल्ली को बड़ी राहत, 100 दिन बाद कल सबसे कम मामले, 213 मरीज, 28 लोगों की बिमारी से मौत ।

16. मुकुल रॉय के बाद बीजेपी नेता राजीब बनर्जी भी ‘ममता की छांव’ में लौटेंगे? टीएमसी नेता कुणाल घोष से मुलाकात के बाद अटकलें तेज ।

17. ‘डॉक्टर कोरोना को उतना ही जानते हैं जितना सोनिया गांधी हिंदी’, बिहार  भाजपा अध्यक्ष नेता का विविदित बयान, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी, नेता ने यह तक कह दिया कि लोगों को इस समय घर से उतना ही बाहर निकलना चाहिए जितना कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिर जाते हैं ।

18. बिहार: लालू-मांझी की बातचीत ने बढ़ाई NDA की टेंशन, क्या खतरे में हैं नीतीश सरकार?

19. बिहार: मोदी कैबिनेट में शामिल होना चाहती है नीतीश की पार्टी, विस्तार से पहले JDU ने मांगा हिस्सा ।

20. राजस्थान के मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का एलान किया,अनाथ बच्चों को 18 साल की उम्र तक हर महीने मिलेगी आर्थिक मदद,विधवा महिलाओं के बच्चों को अलग से एक हजार रुपए प्रतिमाह ।

21. पायलट को सीएम बनाकर रहेंगे’, बोले राजस्थान कांग्रेस व‍िधायक-समर्थक ।

22. UP: सरकार ने लिया बड़ा फैसला- सिगरेट, बीड़ी, खैनी जैसे तंबाकू उत्पाद बेचने से पहले लेना होगा लाइसेंस। 

23. हरीश रावत ने कहा- अशोक चव्हाण कमिटी ने माना चेहरे की कमी के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन रहा कमजोर। 

24. लक्षद्वीप में BJP को झटका, दर्जनभर से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा। 

25. देश में पेट्रोल की मांग में आई गिरावट, मई में घटकर 9 माह के निचले स्तर पर। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here