अजमेर में सांडवा थाना क्षेत्र का युवक चप्पल में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा देता गिरफ्तार ।
![]() |
अजमेर : पुलिस के साथ गिरफ्तार परीक्षार्थी । |
अजमेर जिले के किशनगढ़ मदनगंज में जिला स्पेशल टीम और मदनगंज थाना पुलिस ने रीट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) के परीक्षा केंद्र No 51 तेली मोहल्ला स्तिथ आचार्य धर्मसागर स्कूल के सेंटर पर परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी गणेशराम ढाका पुत्र अर्जुनराम ढाका गांव सडू छोटी पुलिस थाना सांडवा जिला चुरू को जाकर चेक किया तो उसके बांये पैर की चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस मिला । परीक्षार्थी अपने स्पोर्ट हवाई चप्पल के तले को चीरकर उसमे ब्लूटूथ डिवाइस, बैटरी व एक एयरटेल के सिम के साथ अनुचित साधनों का प्रयोग करता हुआ पाया गया ।
पुलिस ने युवक को परीक्षा खत्म होने तक केंद्र पर ही बिठाकर रखा उसके बाद युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अनुचित सामग्री के प्रयोग करने के लिए रामगंज थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया है ।
उक्त मामले के जानकारी अजमेर पुलिस अधिक्षक ने प्रेस नोट जारी कर दी है ।
![]() |
पुलिस टीम का गठन:- श्री किशन सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला अजमेर के निर्देशन एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा, वृताधिकारी वृत किशनगढ़ शहर, जिला अजमेर के सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया।
01. श्री मनीष सिंह पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर।
02. श्री जगमाल दायमा सहायक उप निरीक्षक जिला स्पेशल टीम अजमेर (विशेष योगदान)
03. श्री रामबाबू कानि 1077 जिला स्पेशल टीम अजमेर (विशेष योगदान)
04. श्री रामनिवास कानि 2137 जिला स्पेशल टीम अजमेर (विशेष योगदान)
05. श्री सुरेन्द्र दायमा कानि 2361 जिला स्पेशल टीम अजमेर (विशेष योगदान)
06. श्री सुरेश कानि 1015 जिला स्पेशल टीम अजमेर (विशेष योगदान)
07. श्री सुरेश चन्द कानि 1062 पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर।
08. श्री रामनिवास कानि 370 पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर।
09. श्री दीपक सिंह चालक 2590 पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर।