Home sandwa सांडवा में स्वीकृत हुआ बायो CNG प्लांट

सांडवा में स्वीकृत हुआ बायो CNG प्लांट

0

चुरू जिले की बीदासर तहसील के सांडवा ग्राम में स्वीकृत हुआ बायो CNG प्लांट

Bio cng plant got approved in sandwa.

 07/12/2021 को कम्पनी के प्रतिनिधि एन.जी.विजयवर्गीय एंव उनके सहयोगी दिनेश शर्मा ने सांडवा के FPO किसान सम्मेलन में बतलाया की 100 टन नेपियर घास एग्रीकल्चर वेस्ट से प्रतिदिन 10 टन बायो CNG एंव 15 टन जैविक खाद का उत्पादन होग़ा जिससे किसानो की आय बढ़ेगी व भारत ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होगा।नेपियर घास का उपयोग पशु आहार के रूप में भी होता है नेपियर घास के बायो सीएनजी तैयार होगी।नेपियर घास साल में 10 बार काटी जा सकती है | किसान को 7 से 8 साल तक इस के जरिए नेपियर घास का प्रोडक्शन मिल सकता है इससे बायो सीएनजी का उत्पादन लिया जा सकेगा |


साण्डवा मेंFPO निर्देशक सतवीर धनखड़ ने तहसील के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकर अग्रिम कार्यवाही व किसानों को इस प्लांट से जोड़ने के बारे में चर्चा की जिसमें सांडवा ग्राम के सरपंच संजय मेघवाल,उपसरपंच शिवशंकर पारीक,पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच महेश पारीक समाजसेवी केशर राम जाखड़,कातर ग्राम से युवा नेता मुन्नीराम सारण एंव बीदासर तहसील के प्रत्येक ग्राम के किसान प्रतिनिधियों  ने भाग लिया।


सभा के सम्बोधन में कृषि उपज मंडी समिति सुजानगढ़ के चेयरमैन भँवरलाल ढाका ने बताया कि यह प्रोजेक्ट किसानों की दशा व दिशा बदलने वाला है साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में भी इस से निजात मिलेगी | इस प्लांट के लगने से किसानो में ख़ुशी की लहर हैं।

प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

गौमाता को भी मिलेगा संबल

किसानों के जीवन  स्तर को भी मिलेगा  बल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here