Home sandwa साण्डवा, साजनसर , सड़ू बड़ी , गनोड़ा के किसानों को 11 लाख...

साण्डवा, साजनसर , सड़ू बड़ी , गनोड़ा के किसानों को 11 लाख की सहायता राशि के चेककिए वितरित

0
11 लाख की  सहायता  राशि के चैक किए वितरित
साण्डवा राजस्थान समाचार
स्थानीय कृषि मंडी में राजीव गांधी कृषक योजना के अंतर्गत 9 जनों को अध्यक्षा राजू देवी ढ़ाका, विधायक खेमाराम मेघवाल, सचिव प्रेमप्रकाश यादव ने सहायता राशि के चैक वितरीत किये। सचिव ने बताया कि कृषि कार्य करते समय विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु व अंग भंग होने पर राज्य सरकार द्वारा दो लाख रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की सहायता राशी का चैक वितरित किए गये। उन्होंने बताया कि ग्राम साजनसर में धापी देवी पत्नी भानीराम स्वंय के खेत में प्याज की फसल में कीटनाशक छीडकाव करते समय दवाई का असर होने पर ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आसाराम पुत्र गणेशाराम जाट निवासी साडंवा स्वंय के खेत मेें कृषि कार्य करते समय सर्प के ढसने से मृत्यु होने पर सुण्डाराम पुत्र भगवानाराम द्वाराखेत मं कीटनाशक दवाई छीडकते समय मृत्यु हो गई।अन्नाराम पुत्र रावताराम निवासी गनोड़ा खेत में बकरी चराते समय कुण्ड में पानी निकालते समय कुण्ड में गिरने से मृत्यु हो गई। आशी देवी पत्नी मांगीलाल गांव सडू बड़ी खेत में ट्यूबवेल पर कार्यकरते समय मृत्यु होने पर इनके परिवार के लोगो को दौ-दौ लाख रूपए की राशी के चैक राज्य सरकार ने बतौर सहायता के लिए वितरित किए। इसी प्रकार महावीर सिंहपुत्र सादान सिंह गांव जोगलिया खेत में खेजड़ी छांगते समय रीड़ की हड्डी टूटने पर,मांगू खां, पुत्र गुलाम खां खेजड़ी छांगतेे समय खेजड़ी से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूटने पर 50-50 हजार रूपए के चैक वितरित किए। इस अवसर पर भंवरलाल ढाका, कृषि मंडी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, बीदासर उपप्रधानमहेन्द्र लेघा, कृषि मंडी सदस्य जगदीश सेवदा, दीपाराम सहारण, धर्मेन्द्र कीलका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़ सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here