Home sandwa साण्डवा एक शिक्षा नगरी के रूप में , पढे पूरी जानकारी

साण्डवा एक शिक्षा नगरी के रूप में , पढे पूरी जानकारी

1


साण्डवा आज अपनी स्कूल और कॉलेजों के लिए आस पास के इलाको में शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता हैं । यहाँ पर आस पास के 300 से भी ज्यादा गांवों के विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करने के लिए आते है । यहाँ  से हर साल कक्षा 8 , 10 और 12 में जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय मेरीट में भी विद्यार्थी अपना स्थान बनाते है और अपने गांव समाज और परिजनों का नाम रोशन करके , साण्डवा के नाम को भी बुलंदियों तक पहुंचाया  है।
साण्डवा की स्कूल और कॉलेजो का विवरण
राजकीय आदर्श उच्च माद्यमिक विद्यालय
(बस स्टैंड साण्डवा)
यह विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक हैं जिसमें 11वीं और 12 वीं के लिए कला और वाणिज्य संकाय हैं ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय
(चोतिना कुवां के पास)
यह विद्यालय कक्षा 5 तक हैं ।
राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय
(तालाब के पास )
यह विद्यालय बालिकाओं के लिए कक्षा 5 तके संचालित है ।
अभिलाषा शिक्षण संस्थान
(नोखा बीदासर रोड )
यह विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक हैं जिसमे कला , वाणिज्य और विज्ञान संकाय में अध्ययन करवाते हैं ।साथ ही अंग्रेजी माध्यम में भी कान्वेंट स्कूल संचालित है जिसे अभिलाषा इंटरनेशनल से जाना जाता हैं ।
डायरेक्टर रामगोपाल जी चौधरी
ग्लोबल विजडम कॉन्वेंट स्कूल
(चोतिना कुवा के पास)
यह विद्यालय कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम में संचालित हैं ।
डायरेक्टर – सुरमवीर जी यादव
जसवीर मेमोरियल पब्लिक स्कूल
(पुलिश थाना के पास )
यह विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित ह जिसमे कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय है और साथ ही कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम में भी अध्ययन करवाया जाता हैं ।
डायरेक्टर सतवीर जी धनकड़
स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान
(नोखा बीदासर रोड)
यह विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक हैं जिसमे कला , वाणिज्य और विज्ञान संकाय में संचालित हैं ।
डायरेक्टर महावीर जी चौधरी
अभिलाषा कॉलेज
यह कॉलेज कला वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में स्नातक तक चलता है ।
इस कॉलेज में बीएड की भी सुविधा हैं ।
जसवीर कॉलेज
इस कॉलेज में कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय में स्नातक के साथ साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी स्नातक की सुविधा है और कला वाणिज्य विज्ञान में स्नातकोत्तर कक्षाओं का सञ्चालन होता है । इसके साथ ही बीएड  का भी संचालन होता है ।
WWW.SANDWANEWS.COM
Note पोस्ट में किसी भी फेर बदल या सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट में अपना सुझाव दे सकते हैं ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here