Home sandwa राजस्थान के कातर गांव की बैंक लूटने की साजिश रचते हुए 9...

राजस्थान के कातर गांव की बैंक लूटने की साजिश रचते हुए 9 डकैत गिरफ्तार,साण्डवा पुलिसकी बड़ी कार्यवाही

0

राजस्थान के कातर गांव की बैंक लूटने की साजिश रचते हुए 9 डकैत गिरफ्तार,साण्डवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जब से 500 और 1000 के नोट बन्द हुए है आम जन को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । वही इसी समस्या को हल करने के लिए कुछ लोगो ने बैंक से ही नए नोट लुटाने की साजिश रच डाली और पकड़े गए ।
साण्डवा और बीदासर पुलिस को मुखबिर के हवाले से खबर मिली की पडेराई ताल में संदिग्ध गतिविधि चल रही है , पुलिस ने जब जाकर देखा तो वह पर नो जने थे जिनके पास से हथियार मिले और पता चला की वो कातर गांव स्तिथ स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर से नए नोट लूटने की फिराक में थे ।
ये सभी जने नागौर जिले के रहने वाले हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here