Home Blog राजस्थान के चूरू जिले के गांव सारंगसर में हुए गैंगरेप में भारत...

राजस्थान के चूरू जिले के गांव सारंगसर में हुए गैंगरेप में भारत के अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट

3

राजस्थान के चूरू जिले के गांव सारंगसर में हुए गैंगरेप में भारत के अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट

थाना के गांव सारंगसर मेें दुष्कर्म के बाद एक नाबालिग युवती की आंखों में भी चोट पहुंचाई गई। दोनों दरिंदों ने उसके ऊपर बाइक भी चढ़ा दी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियों में चोट आई है। पीडि़ता एसएमएस अस्पताल जयपुर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना 24
दिसम्बर रात की है लेकिन आरोपित का पिता सोमवार को गुजरात से आने के बाद थाने में मामला दर्ज करवाया।
 थानाधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि नाबालिका के पिता ने सोमवार रात मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर के एक कमरे मे पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।  रात 11.30 बजे भौमपुरा निवासी राकेश भार्गव व उसका एक रिस्तेदार घर में घुस कर उसकी पुत्री का मुंह बन्द कर जबरदस्ती मोटरसाइकल पर बैठा कर गांव से एक किलोमीटर दूर चरला रोड पर ले गए। वहां दुष्कर्म  के बाद दोनों ने पुत्री को जान से मारने प्रयास किया और उसके ऊपर मोटर साईकल चढ़ाकर रीढ़ की हड्डी व पसलिया तोड़ दी। आंख भी फ ोड़ दी और शरीर के अन्य भागों पर घाव कर लहूलुहान कर दिया। 25 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे मेरी पत्नी के पास आरोपित राकेश के पिता व उसकी मां आए और कहा कि तुम्हारी लड़की घायल अवस्था में मिली है। हमारे साथ चलो तब पत्नी उनके साथ उनके घर गांव ढाणी भौमपुरा गई तो देखा तो उसकी पुत्री घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके बाद पत्नी ने उक्त घटना की जानकारी मेरे चाचा को बताई और मुझे फोन पर जानकारी दी। दोनों चाचा ने गाडी बुलाकर गंभीर हालात में सुजानगढ़ अस्पताल ले गए वहां चिकित्सकों ने बीकानेर रैफ र कर दिया तथा बीकानेर से जयपुर रैफ र कर दिया जिसका सवाईमान सिंह अस्तपताल में इलाज चल रहा है। नाबालिका का पिता गुजरात के भुज-कच्छ जनपद में मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
स्कूल संचालक का बेटा है आरोपित
आरोपित का पिता सारंगसर में निजी स्कूल चलाता है और आरोपित भी उसी में पढ़ाता है। पीडि़ता का घर स्कूल के पास ही है।

राजस्थान में दिल्ली गैंगरेप जैसी हैवानियत: पूरी तरह ठीक होने की उम्मीदें कम, ऑपरेशन भी संभव नहीं

जयपुर
चूरू के सारंगसर में रेप के बाद दरिंदों की हैवानियत की शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पीडि़ता के उपचार में जुटे एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन करें या नहीं यह संशय बना हुआ है। 

हड्डी के साथ ही किशोरी की कॉर्ड भी टूट चुके हैं, जिनका ऑपरेशन संभव नहीं है और फिजियोथैरेपी से उपचार की उम्मीद है। उसकी पसलियां भी टूटी हुई हैं। वहीं चिकित्सकों की एक टीम आज फिर किशोरी की सेहत का परीक्षण करेगी।

24 दिसंबर की काली रात
थानाधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि 24 दिसम्बर की रात को किशोरी घर में एक कमरे में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात करीब 11.30 बजे भौमपुरा निवासी आरोपित राकेश भार्गव व उसका एक रिश्तेदार घर में जा घुसे। 


किशोरी का मुंह बंद कर बाइक पर बैठाकर गांव से एक किलोमीटर दूर चरला रोड पर निर्जन स्थान पर ले गए। वहां दुष्कर्म के बाद दोनों ने किशोरी को जान से मारने प्रयास किया। उस पर बाइक चढ़ा दी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियां टूट गई। दरिंदों ने किशोरी की आंख तक फोड़ दी और शरीर पर जगह-जगह चोट पहुंचाई। फिर लहूलुहान हालत में उसे छोड़ भागे।

बीकानेर से जयपुर रेफर किया गया
अगले दिन यानी 25 दिसंबर को दोपहर बाद आरोपी राकेश के माता-पिता ने किशोरी की मां को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी है। तब किशोरी की मां उनके गांव ढाणी भौमपुरा पहुंची, जिसके बाद किशोरी को सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर से उसे जयपुर रेफर किया गया। मामले में आरोपी राकेश को सांडवा तथा कालूराम को रामगढ़ शेखावाटी के पास रामसीसर गांव से हिरासत में ले लिया गया है।

नाबालिग को किडनैप कर चढ़ाई बाइक, फोड़ दी आंख

चूरू.राजस्थान के चूरू जिले के एक गांव में नाबालिग को घर से किडनैप कर गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उस पर बाइक चढ़ा दी। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में आंख भी फोड़ दी। विक्टिम को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने बधुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्या है मामला….
– पीडिता के बयान होने के बाद सप्ताह भर में ही आरोपितों का न्यायालय में चालान पेश कर दिया जाएगा। आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, पीडिता जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन है।
– पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पिता ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने 24 दिसंबर की रात उसकी बेटी को घर से किडनैप किया।
– एफआईआर के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को कुछ दूर ले गए। इसके बाद उससे रेप किया गया। आरोपियों ने विक्टिम पर बाइक चढ़ा दी। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। आरोपियों ने उससे मारपीट की। इससे विक्टिम की आंख फूट गई।
– पुलिस ने बधुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जहां उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

आरोपी की मां ने दी विक्टिम की फैमिली को जानकारी


– 25 दिसंबर को एक आरोपी की मां ने विक्टिम के घर जाकर बताया कि उनकी बेटी जख्मी हालत में मिली है। विक्टिम की मां ने इसकी जानकारी उसके पिता को दी।
– विक्टिम को पहले बीकानेर और फिर जयपुर में एडमिट कराया गया।
– विक्टिम का पिता गुजरात में मजदूरी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दी हफ्फिंगटन पोस्ट  (THE HUFFINGOTON POST)  की रिपोर्ट

15-Year-Old Allegedly Gangraped In Rajasthan’s Churu District

The accused tried to kill the girl which resulted in serious injuries leading to backbone fracture and injury in her eyes.

CHURU — A 15-year old girl was allegedly gang-raped in Churu district in Rajasthan on Tuesday.
The class 11 student, studying in a private school was first abducted from her house by the owner of the school and was raped along with his relative.
Later the owner tried to kill the girl which resulted in serious injuries leading to backbone fracture and injury in her eyes.
The victim has been admitted to Jaipur’s Sawai Man Singh Hospital and is in serious condition

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here