Home crime चूरू गैंगरेप प्रकरण : दोनों आरोपित गिरफ्तार, एसपी ने भी किया मौका...

चूरू गैंगरेप प्रकरण : दोनों आरोपित गिरफ्तार, एसपी ने भी किया मौका मुआयना

0

चूरू गैंगरेप प्रकरण : दोनों आरोपित गिरफ्तार, एसपी ने भी किया मौका मुआयना


चूरू गैंगरेप प्रकरण : दोनों आरोपित गिरफ्तार, एसपी ने भी किया मौका मुआयना

चूरू के बीदासर थाना इलाके के गांव सांरगसर में नाबालिग से गैंगरेप के दोनों आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चूरू एसपी राहुल बारहठ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस को मामले की जांच के संबंध दिशा-निर्देश दिए। …. आगे की स्लाइड् में पढ़ें-पूरा मामला व देखें अधिक तस्वीरें


एसपी बारहठ ने बताया कि दुष्कर्म मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए भोमपुरा निवासी आरोपित राके श भार्गव व उसका रिश्तेदार रामगढ़ शेखावाटी के गांव रामसीसर निवासी कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता के बयान होने के बाद सप्ताह भर में ही आरोपितों का न्यायालय में चालान पेश कर दिया जाएगा। आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, पीडि़ता जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन है।

उल्लेखीनय है कि आरोपितों ने 24 दिसम्बर की रात को नाबालिग छात्रा का अपहरण करके उसके चरला रोड पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मोटरसाइकिल ऊपर से निकालकर उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियां तोड़ दी तथा आरोपितों ने पीडि़ता की आंख भी फोड़ दी। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

स्कूल के डायरेक्टर ने किया 11वीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची का रेप, पकड़ा गया तो ये बोला

बीदासर/सांडवा/चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक दिल दहला देने मामला समाने आया है। यहां नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश की गई, जिससे पीड़िता की हड्डियां टूट गई।आरोपी नाबालिग को कड़ाके की ठंड के बीच अधमरी हालत में सड़क पर तड़पती छोड़ गए। ठंड में वह पूरी रात खुले में पड़ी कराहती रही। पुलिस ने बधुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 11वीं क्लास में पढ़ती है मासूम बच्ची….
– चूरू जिले के सारंगसर कस्बे में प्राइवेट स्कूल के एक डायरेक्टर ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर 15 साल की नाबालिग स्टूडेंट को पहले ताे किडनैप किया फिर उसके साथ रेंग रेप कर मर्डर की कोशिश की।
– पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों राकेश भार्गव और कालूराम भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने पर राकेश ने खुद को बेकसूर बताया।
यह है पूरा मामला


– नाबालिग के पिता ने सारंगसर के ब्राइट लेट्स चिल्ड्रन एकेडमी नाम से स्कूल चलाने वाले राकेश के अलावा एक अन्य के खिलाफ बेटी से रेप करने और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।
– पुलिस के अनुसार छात्रा सारंगसर के सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा है।


बाइक चढ़ाकर तोड़ी रीढ़ की हड्डी


– नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि 24 दिसंबर की रात उसकी 15 साल की बेटी पढ़ाई कर रही थी। रात करीब 11.30 बजे भौमपुरा निवासी राकेश भार्गव उसका एक रिश्तेदार कालूराम भार्गव उसके घर में घुस कर उसकी बेटी काे जबर्दस्ती बाइक पर बैठा ले गए।
– आरोपियों ने उसके साथ गांव से एक किलोमीटर दूर चरला रोड़ पर एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की नियत से मारपीट की तथा बाइक चढ़ाकर रीढ़ की हड्डी पसलियां तोड़ दी।
– पीड़िता की आंखों में भी चोटें पहुंचाई। नाबालिग के पिता का आरोप है कि राकेश के पिता मांगीलाल ने उसके घर पर आकर मामले को लेकर राजीनामा करने के लिए दबाब भी बनाया।
डॉक्टर बोले, ऑपरेशन के बाद बैठने लायक बन सकती है बच्ची
एसएमएस अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि लड़की का हालत नाजुक है। उसकी रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोट आई है।
– कोशिश की जा रही है कि ऑपरेशन के जरिए उसे बैठने के लायक स्थित में लाया जा सके।

रेप के बाद हैवानों ने नाबालिग को बाइक से कुचला, आंखें निकालने की कोशिश

राजस्थान के चुरू में बेखौफ बदमाशों ने 15 साल की लड़की का रेप किया और मारने के लिए बेहद खौफनाक तरीके अपनाए। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की की हड्डियां तोड़ दी और उसकी आंखों पर भी वार किए। लड़की को आरोपियों ने बाइक से कुचल कर मारने की कोशिश की गई, जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही पीड़िता के पड़ोस में रहते हैं और एक प्राइवेट स्कूल में काम करते हैं।


घटना 24 दिसंबर को चूरू के बीदासर थाना क्षेत्र के गांव सारंगसर में हुई। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से लौटने के बाद उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here