बीदासर से आज पंडितजी रेवती रमणजी महाराज की पावन तपोस्थली धोरां की ढाणी में आयोजित होने वाले 51 कुंडीय रूद्र महायज्ञ के
उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा निकाली गई .कलश यात्रा में 2121 महिलाओं ने मंगल कलश धारण किये .शोभायात्रा दड़ीबा की गौशाला से रवाना हुई और लगभग 7 किलोमीटर चली . कल से हवन रामकथा शिव महापुराण व भागवत कथा शुरू होगी …..पंडितजी की जन्मस्थली गोपालपुर में 17 फरवरी को शोभायात्रा व महोत्सव का आयोजन होगा।
उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा निकाली गई .कलश यात्रा में 2121 महिलाओं ने मंगल कलश धारण किये .शोभायात्रा दड़ीबा की गौशाला से रवाना हुई और लगभग 7 किलोमीटर चली . कल से हवन रामकथा शिव महापुराण व भागवत कथा शुरू होगी …..पंडितजी की जन्मस्थली गोपालपुर में 17 फरवरी को शोभायात्रा व महोत्सव का आयोजन होगा।