Home sandwa साण्डवा : करेले के सब्जी पसन्द नही थी तो पप्पू चढ़ा मोबाइल...

साण्डवा : करेले के सब्जी पसन्द नही थी तो पप्पू चढ़ा मोबाइल टावर पर, अधिकारियों केछूटे पशीने

0
सुजानगढ़ ।
गांव कानूता में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक गांव का पप्पू नायक (28) को मोबाइल टावर पर चढ़ा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पुलिस व प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी, उपपुलिस अधीक्षक सुखविंद्रपाल सिंह, बीदासर थानाधिकारी प्रहलादराय ने पप्पू से समझाईस कर नीचे उतरने के लिए कहा।  मगर उस पर कोई असर नहीं हुआ।

युवक बार-बार नीचे कूदने की धमकी देता रहा।  तहसीलदार ने बताया कि युवक ने अपनी कोई मांग भी नहीं बताई। चर्चा है कि वह पारिवारिक कलह के कारण टावर पर चढ़ा है। टावर के नीचे खड़े रामचंद्र स्वामी व हनुमान सेरडिय़ा ने पप्पू से बात की। मगर हर बार वह मरने व कूदने की धमकी देता रहा। पप्पू की मां, बाप व बहिन ने भी उसे उतरने के लिए कहा।  उस पर  असर नहीं हुआ। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन व पुलिस निरंतर उसके संपर्क में है। चार घंटे बाद शाम सात बजे तक युवक टावर से नीचे नहीं उतरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here