Home sandwa निजी पर भारी सरकारी रात्रिकालीन कक्षाओ से निखारा विद्यार्थियों का भविष्य

निजी पर भारी सरकारी रात्रिकालीन कक्षाओ से निखारा विद्यार्थियों का भविष्य

0
निजी पर भारी सरकारी
रात्रिकालीन कक्षाओ से निखारा विद्यार्थियों का भविष्य

साण्डवा निजी विधालय अपनी धाक जमाने के लिए तरह तरह के विकल्प अपना रही है लेकिन विज्ञान व वाणिज्य संकाय के परिणाम में साण्डवा के सरकारी विधालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
एक मात्र साण्डवा गांव के राजकीय सेठ लक्ष्मीनारायण तापड़िया आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय का विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
गौरतलब है कि अध्यापक भवानीशंकर मारू ने सरकारी विधालय में लगातार 4 माह तक रात्रिकालीन कक्षाए संचालित कर सरकारी विधालय का परचम लहरा दिया है।
बस इतना ही नहीं इस विधालय में विज्ञान विषय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।
विज्ञान विषय में अध्ययनरत
करण पुत्र मंगलचन्द पारीक साण्डवा 74.80 प्रतिशत , कैलास पुत्र घीसाराम दुसाद निवासी बेरासर 73.80 प्रतिशत , कैलासचंद पुत्र सुरजाराम मेघवाल निवासी 67.40 प्रतिशत , कैलास पुत्र मालाराम जाट निवासी साण्डवा 65.60 प्रतिशत , रामकिशन पुत्र हनुमानाराम गोदारा निवासी साण्डवा 65.20 प्रतिशत , किशनलाल पुत्र पुसाराम जाट निवासी बेरासर 65.00 प्रतिशत , श्रवणराम पुत्र कानाराम मेघवाल बेरासर 62.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में मनीष पुत्र सागरमल पारीक निवासी साण्डवा 70.60 प्रतिशत व घनश्याम पुत्र महावीर प्रसाद जोशी निवासी साण्डवा 60.00% अंक प्राप्त किए है।
गांव के लोगो में सरकारी विधालय में विषय अध्यापकों की कमी होते हुए भी अच्छा परिणाम देने पर बधाइयां दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here