भारतीय संस्कृति युवा मंच ने किया सम्मान – – – –
सांडवा-आफिसर ट्रेनिंग अकादमी नागपुर से एसोसिएट नेशनल कैडेट कोर आफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे गांव के युवा व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम लीलङ का भारतीय संस्कृति युवा मंच द्वारा हजारो विद्यार्थियों के सामने राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय मे माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
पुराने दिनों को याद कर शिक्षकों ने बताई दास्तां
वर्तमान में श्री केसरिया जी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव उदयपुर में कार्यरत है व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम के बारे मे
राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे सम्मान समारोह में शिक्षकों ने पुरुषोत्तम का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति जब ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नही। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट पूर्व छात्र के द्वारा कक्षा 10 मे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद भी मेहनत और संकल्प से सबसे कम आयु 22 वर्ष मे व्याख्याता पद पर नियुक्ति और 23 वर्ष की उम्र में एसोसिएट कैडेट कोर आफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करने उदाहरण दिया।
एन. सी. सी. स्वीकृति की मांग
इस अवसर पर पुरुषोत्तम लीलड ने संबोधित करते हुए कहा राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एन सी सी की स्वीकृति के लिए विद्यालय प्राचार्य और जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि एन सी सी होने से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी प्राप्ति मे भी आसानी होने के साथ राष्ट्र सेवा का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ प्रदीप शर्मा और डाक्टर प्रवीण लीलड थेएवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल ने की। इस अवसर पर ग्राम के पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी समाज सेवी केसर जाखड वार्ड पंच श्री नरपत गोदारा, फौजी श्री कन्हैयालाल दाधीच श्री बनवारी पारीक, राजेन्द्र सिंह गणपत चौहान, भंवरलाल पिलानिया, भवानीशंकर मारू, नेमीचंद जाट, एडवोकेट आमीन राजकुमार कताला , गोरीशंकर देरासरी, सहित भारतीय युवा मंच के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।
वर्तमान में श्री केसरिया जी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव उदयपुर में कार्यरत है व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम के बारे मे
राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे सम्मान समारोह में शिक्षकों ने पुरुषोत्तम का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति जब ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नही। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट पूर्व छात्र के द्वारा कक्षा 10 मे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद भी मेहनत और संकल्प से सबसे कम आयु 22 वर्ष मे व्याख्याता पद पर नियुक्ति और 23 वर्ष की उम्र में एसोसिएट कैडेट कोर आफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करने उदाहरण दिया।
एन. सी. सी. स्वीकृति की मांग
इस अवसर पर पुरुषोत्तम लीलड ने संबोधित करते हुए कहा राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एन सी सी की स्वीकृति के लिए विद्यालय प्राचार्य और जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि एन सी सी होने से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी प्राप्ति मे भी आसानी होने के साथ राष्ट्र सेवा का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ प्रदीप शर्मा और डाक्टर प्रवीण लीलड थेएवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल ने की। इस अवसर पर ग्राम के पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी समाज सेवी केसर जाखड वार्ड पंच श्री नरपत गोदारा, फौजी श्री कन्हैयालाल दाधीच श्री बनवारी पारीक, राजेन्द्र सिंह गणपत चौहान, भंवरलाल पिलानिया, भवानीशंकर मारू, नेमीचंद जाट, एडवोकेट आमीन राजकुमार कताला , गोरीशंकर देरासरी, सहित भारतीय युवा मंच के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।