Home sandwa सांडवा से गांव के युवा नागरिकों ने की कैबिनेट मिनिस्टर मास्टर भंवरलाल...

सांडवा से गांव के युवा नागरिकों ने की कैबिनेट मिनिस्टर मास्टर भंवरलाल मेघवाल से मुलाकात

0
सांडवा से गांव के युवा नागरिकों ने की कैबिनेट मिनिस्टर सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल से मुलाकात ।

मास्टर भंवरलाल को साण्डवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात जल्द से जल्द बेहतर करने के लिए अर्जी दी है , जिसमे एक महिला रोग विशेषज्ञ लगवाने, एक सर्जन लगवाने, एम्बुलेंस की हालत सुधरवाने और जो कर्मचारी डेपुटेशन पर है उनका डेपुटेशन निरस्त करने की मांग की गई है । जिसपर तत्काल एक्शन लेने का अस्वासन मंत्री जी द्वारा दिया गया ।
जिसमे गांव से सामाजिक कार्यकर्ता केसर राम जाखड़, जुगल प्रजापत, संदीप गोदारा, कैलाश कठोतिया,रमेश तिवारी,रमजी,रमेश पांडिया, दामोदर आसोपा व अन्य ने अपना मांग पत्र सौंपा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here