Home sandwa अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुम्बई बुलाकर युवती से...

अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुम्बई बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म ,सांडवा थाने में मामला दर्ज

0
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुम्बई बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म , सांडवा थाने में मामला दर्ज

पुलिस चौकी कातर क्षेत्र के गांव लालगढ़ में एक लड़की ने इसी गांव के एक युवक के खिलाफ  दुष्कर्म  करके वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला दर्ज करवाया ।

सांडवा पुलिस के अनुसार लालगढ़ निवासी एक 21 वर्षीय लड़की ने अपनी चाची  के साथ थाने में रिपोर्ट दी की मेरे  को चाचा  ने गोद ले रखा है में वही रहती हूं  इसी गांव का  इमरान साईं ने  22 दिसम्बर को रात्रि को लगभग 7 ,8 बजे   घर मे आकर मेरे साथ दुष्कर्म किया व मेरा वीडियो बना लिया जाते  वक्त कहा कि किसी को बताया तो इस वीडियो को वायरल कर दूँगा फिर मेरे को  धमकी भी दी बाद में   मेरे को फोन पर कहा कि  आपके धर्म भाई  मुम्बई आ रहे है उनके साथ आ जाना नही तो वीडियो वायरल कर  दूँगा, में बदनामी व लोकलाज के डर के मारे उनके साथ दिल्ली होती हुई मुम्बई चली गई ।  मुम्बई में इमरान  से मिलकर मेरा धर्मभाई  वापस आ गया लेकिन इमरान ने  वहां पर मेरे साथ दुष्कर्म किया गौरतलब है कि इस मामले को लेकर परिजनों  ने 21 जनवरी को सांडवा थाने में गुमसुदगी दर्ज करवाई थी  पुलिस ने आज बालिका का मेडिकल करवाकर  मामला दर्ज किया जिसकी जांच थानाधिकारी मनोज कुमार कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here